राष्ट्रीय लौह प्रगलक समाज महासंघ भारत के मार्गदर्शन मे संगठन अंतर्गत सभी राज्यों के सभी जिलों मे संगठन से प्रदाय एजेंडा अनुसार सामाजिक मीटिंग एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ll जो सामाजिक जागरूकता लाने एवं संगठन के गतिविधियों एवं विचार धाराओं को सामाजिक उत्थान एवं विकास के लिए किया गया जिससे संगठन द्वारा समाज मे लाये जा रहे जागरूकता से सभी ज्ञात हो सके एवं संगठन की विचारधारा अनुसार सभी जिलों मे सामाजिक जागरूकता आ सके ll इसी उद्देश्य के तहत दिनांक -31/03/2022 को ज़िला अनूपपुर मप्र राज्य का ज़िला जहाँ मीटिंग का आयोजन किया गया ll जहाँ संगठन से नियुक्त नोडल कार्यकर्त्ता अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी अगरिया (कोरिया छत्तीसगढ़) एवं श्रीमती सोहरी अगरिया (जशपुर छत्तीसगढ़ )जी रही है ll एवं विशिष्ट अथिति के रूप मे श्री सुबोध कुमार अगरिया, रघुनाथ अगरिया, सुनीता निराला, कवित्री अगरिया, सुनीता जी, एवं कई महिला शक्तियां विशिष्ट अतिथि के रूप मे सरगुजा छत्तीशगढ़ से उपस्थित रही ll कार्यक्रम के प्रारम्भ मे अगरिया समाज की परंपरा अनुसार हथोंड़ा, संसी, घन एवं अपने इष्ट देव लोहासुर की इस्तुत...