आज दिनांक 31/07/2025 को ज़िला अनूपपुर की ओर से फाउंडेशन के संस्थापक श्री दशरथ प्रसाद अगरिया एवं साथी मिलकर ज़िला कलेक्टर ऑफिस मे माननीय राष्ट्रपति महोदया भारत, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग मंत्रालय भारत सरकार, अनुसूचित जनजाति आयोग मध्यप्रदेश, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शाशन आदिम जाती अनुसन्धान एवं विकास संस्थान मध्यप्रदेश एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौपे ll ज्ञापन मे फाउंडेशन द्वारा मुख्यतः दो मांगो का उल्लेख किया गया है जिसमे से पहला :- (1)ज्ञापन मे अगरिया जनजाति समाज की मांग अगरिया जनजाति समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) मे शामिल किये जाने को लेकर रहा है ll अगरिया जनजाति समाज के लोगो का कहना है अगरिया जनजाति समाज शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी एवं सामाजिक रहन सहन मे बहुत ज्यादा पिछड़ा समाज का इस समाज की स्थिति बहुत ही दयनीय है समाज मे ना तो लोग सरकारी नौकरी मे है, ना ही समाज मे शिक्षा है, ना ही समाज मे अच्छे व्यावसायिक है और ना ही इस समाज का सामाजिक रहन सहन बेहतर है ll मध्यप्रदेश मे आदिवासी समाज को यदि देखा जाए तो आज सभी समाज जिनको PVTG का दर्जा प...
अगरिया जनजाति के मांगो को लेकर ज्ञापन दिए राष्ट्रीय संचालक दशरथ अगरिया एवं उनकी टीम ने माननीय सांसद महोदया शहडोल संसदीय क्षेत्र श्री मति हिमाद्री सिंह जी को ll
शहडोल संसदीय क्षेत्र सांसद महोदया माननीय हिमाद्री सिंह जी से अगरिया जनजाति के मुद्दे को लेकर अगरिया समाज संगठन भारत राष्ट्रीय संचालक महोदय दशरथ अगरिया एवं अनूपपुर की टीम ज्ञापन दिया ll पूरा पढ़े नीचे 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 आज दिनांक 30/12/2022 को राष्ट्रीय संचालक दशरथ अगरिया जी एवं जिला अनूपपुर की टीम से पुष्पराजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष श्री माखन अगरिया जी, पुष्पराजगढ़ ब्लॉक संचालक श्री गोरेलाल अगरिया जी, कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष श्री मायाराम अगरिया जी एवं कार्यकर्त्ता श्री रामप्रसाद अगरिया जी अगरिया जनजाति की कुछ समस्याओ एवं कुछ मांगो को लेकर शहडोल संसदीय क्षेत्रमाननीय सांसद महोदया श्री मति हिमाद्री सिंह जी से मुलकात किये जहा निम्न बिन्दुओ पर चर्चा हुआ ll 1- जिला अनूपपुर पुष्पराजगढ़ बेनीबारी मे दिनांक 15/01/2023 को होने वाले अगरिया समाज के सम्मेलन मे माननीय सांसद महोदया को आने हेतु आमंत्रण पत्र देते हुए आमंत्रित किया गया ll जिसके लिए माननीय सांसद महोदया ने सहमति जताते हुए आमंत्रण सहर्ष स्वीकार किये और कार्यक्रम मे आने को बोले ll जिसके लिए अगरिया स...