दशरथ प्रसाद अगरिया निवास ज़िला - अनूपपुर राज्य - मध्यप्रदेश
मुढूनाराा दशगात्र कार्यक्रम मे पहुचे डायरेक्टर रामखिलावन अगरिया और कोरबा की टीम (दशगात्र सहयोग राशि फाउंडेशन की ओर से सुखमत बाई को दिया गया )
दिनांक 02.12.2024 को ग्राम मुढूनारा ज़िला कोरबा छत्तीसगढ़ मे फाउंडेशन की कार्यकर्ता सुखमत बाई अगरिया जिनके सासु मा का आकस्मिक निधन बीते दिनों दिनांक 24.11.2024 को हुआ था जिनका दशगात्र कार्यक्रम दिनांक 02/12/2024 को उनके निज निवास स्थान मुढूनारा मे सम्पन्न हुआ ll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन द्वारा परिवार को दशगात्र सहयोग राशि 1051/- एक हजार इक्यावन रुपये प्रदान किया गयाll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन अगरिया जनजाति समाज के उत्थान विकास का संस्था है जहा अगरिया जनजाति समाज को एक मंच पर संगठित करने एवं अगरिया जनजाति समाज के सम्पूर्ण अगरिया जनजाति समाज के उत्थान विकास के लिए कार्य करना है ll तथा अगरिया जनजाति का संरक्षण, अगरिया जनजाति की संस्कृति का संरक्षण, समाज मे दशगात्र सहयोग, इलाज सहयोग, विवाह सहयोग, समाज को शिक्षा मे बच्चों को फीस कॉपी पुस्तक, बस्ता मे सहयोग, समाज को नशा मुक्त बनाने एवं नशा नाश का कारण है समाज मे मुहीम चलाना जैसे कई कार्य फाउंडेशन द्वारा किये जाते हैll ये सम्पूर्ण जानकारी दशगात्र कार्यक्रम मे उपस्थित फाउंडेशन के डायरेक्टर रामखिलावन अ...