9th me प्रवेश हेतु नवोदय की वेबसाइट सत्र 2026-27 मे जो बच्चे कक्षा 9 मे नवोदय विद्यालय मे प्रवेश लेना चाहते है उनके लिए खुसखबरी है की 9th प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भरना सुरु हो चुका है ll इसलिए बिना देर किये जल्द से जल्द नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरे ll आवेदन कौन भर सकता है :- आवेदन भरने के लिए 2025-26 मे कक्षा 8 का छात्र होना आवश्यक है और आप जिस राज्य और जिले से होंगे आपको आवेदन भरने के दौरान वही राज्य और ज़िला चुनना होगा ll आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या लगेगा :- आवेदन भरने के लिए कोई खास दस्तावेज नहीं लगना है केवल छात्र की फोटो, छात्र का हस्ताक्षर, एवं पिता या माता का पालक का हस्ताक्षर लेकर आप नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 मे सत्र 2026-27 मे प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है ll आवेदन भरने की अंतिम तिथि क्या है :- नवोदय विद्यालय कक्षा 9 मे 2026-27 मे प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2025 निर्धारित किया गया है ll निर्धारित तिथि तक आवेदन किया जा सकता है ll आवेदन भरने के उपरांत चयन की प्रक्रिया क्या होगी :- आवेदन भरने के उपरांत...
लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के कोर डायरेक्टर की बैठक सम्पन्न हुआ कोटमी छत्तीसगढ़ मे ll फाउंडेशन के नवीनीकरण को लेकर दिनांक - 15/12/2024 को ll
लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के कोर डायरेक्टर की बैठक सम्पन्न हुआ कोटमी छत्तीसगढ़ मे ll फाउंडेशन के नवीनीकरण को लेकर दिनांक - 15/12/2024 को ll 👇 फाउंडेशन के फाउंडर श्री दशरथ प्रसाद अगरिया कोतमा अनूपपुर एवं फाउंडेशन डायरेक्टर श्री रामखिलावन अगरिया एवं साथ मे. ज़िला कोरबा के जिलाध्यक्ष श्री दुबराज सिंह अगरिया जी, पोराशाय अगरिया एवं जगदीश अगरिया जी कोरबा आज कोर डायरेक्टर मीटिंग मे शामिल हुए एवं फाउंडेशन के नवीनीकरण को लेकर सभी दस्तावेज मे हस्ताक्षर किये गए और डॉक्यूमेंट को दिल्ली भेजा गया ll एवं फाउंडेशन द्वारा समाज के उत्थान विकास मे आगामी होने वाले गतिविधि पर चर्चा हुआ एवं रणनीति तैयार किया गया ll सरकार की ओर से आगामी आने वाले दिनों मे मिलने वाले फंड का कैसे समाज के विकास मे उपयोग किया जाना है कैसे समाज के लोगो को लाभ मिल सकेगा सभी रणनीति तैयार किया गया ll तथा फाउंडेशन का सबसे बड़ा गतिविधि माह मार्च मे होने वाले अगरिया समाज जोड़ो अभियान जो फाउंडेशन से जुड़े सभी जिलों मे मीटिंग का आयोजन अन्य जिलों से नियुक्त नोडल की उपस्थिति मे सम्पन्न होता है जिसके सम्बन्ध मे रणनीति ...