आज दिनांक 31/07/2025 को ज़िला अनूपपुर की ओर से फाउंडेशन के संस्थापक श्री दशरथ प्रसाद अगरिया एवं साथी मिलकर ज़िला कलेक्टर ऑफिस मे माननीय राष्ट्रपति महोदया भारत, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग मंत्रालय भारत सरकार, अनुसूचित जनजाति आयोग मध्यप्रदेश, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शाशन आदिम जाती अनुसन्धान एवं विकास संस्थान मध्यप्रदेश एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौपे ll ज्ञापन मे फाउंडेशन द्वारा मुख्यतः दो मांगो का उल्लेख किया गया है जिसमे से पहला :- (1)ज्ञापन मे अगरिया जनजाति समाज की मांग अगरिया जनजाति समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) मे शामिल किये जाने को लेकर रहा है ll अगरिया जनजाति समाज के लोगो का कहना है अगरिया जनजाति समाज शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी एवं सामाजिक रहन सहन मे बहुत ज्यादा पिछड़ा समाज का इस समाज की स्थिति बहुत ही दयनीय है समाज मे ना तो लोग सरकारी नौकरी मे है, ना ही समाज मे शिक्षा है, ना ही समाज मे अच्छे व्यावसायिक है और ना ही इस समाज का सामाजिक रहन सहन बेहतर है ll मध्यप्रदेश मे आदिवासी समाज को यदि देखा जाए तो आज सभी समाज जिनको PVTG का दर्जा प...
लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के कोर डायरेक्टर की बैठक सम्पन्न हुआ कोटमी छत्तीसगढ़ मे ll फाउंडेशन के नवीनीकरण को लेकर दिनांक - 15/12/2024 को ll
लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के कोर डायरेक्टर की बैठक सम्पन्न हुआ कोटमी छत्तीसगढ़ मे ll फाउंडेशन के नवीनीकरण को लेकर दिनांक - 15/12/2024 को ll 👇 फाउंडेशन के फाउंडर श्री दशरथ प्रसाद अगरिया कोतमा अनूपपुर एवं फाउंडेशन डायरेक्टर श्री रामखिलावन अगरिया एवं साथ मे. ज़िला कोरबा के जिलाध्यक्ष श्री दुबराज सिंह अगरिया जी, पोराशाय अगरिया एवं जगदीश अगरिया जी कोरबा आज कोर डायरेक्टर मीटिंग मे शामिल हुए एवं फाउंडेशन के नवीनीकरण को लेकर सभी दस्तावेज मे हस्ताक्षर किये गए और डॉक्यूमेंट को दिल्ली भेजा गया ll एवं फाउंडेशन द्वारा समाज के उत्थान विकास मे आगामी होने वाले गतिविधि पर चर्चा हुआ एवं रणनीति तैयार किया गया ll सरकार की ओर से आगामी आने वाले दिनों मे मिलने वाले फंड का कैसे समाज के विकास मे उपयोग किया जाना है कैसे समाज के लोगो को लाभ मिल सकेगा सभी रणनीति तैयार किया गया ll तथा फाउंडेशन का सबसे बड़ा गतिविधि माह मार्च मे होने वाले अगरिया समाज जोड़ो अभियान जो फाउंडेशन से जुड़े सभी जिलों मे मीटिंग का आयोजन अन्य जिलों से नियुक्त नोडल की उपस्थिति मे सम्पन्न होता है जिसके सम्बन्ध मे रणनीति ...