लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के नेतृत्व मे ज़िला इकी गढ़वा झारखंड के कार्यकर्ता साथियों ने अगरिया जनजाति समाज की समस्याओ को लेकर सौपे ज्ञापन ll 👇 दिनांक 08/12/2025 को ज़िला - गढ़वा झारखंड के कार्यकर्त्ता स्वजातीय बंधुओ ने ज़िला ज़िला कलेक्टर को अगरिया जनजाति समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति मे शामिल किये जाने को लेकर ज्ञापन सौपे ll गढ़वा जिलाध्यक्ष श्री शिवशंकर अगरिया जी ने बताया की अगरिया समाज हमारा अत्यंत पिछड़ा हुआ समाज है इस समाज का रहन सहन अत्यंत न्यून है, समाज मे शिक्षा का स्तर शून्य है, इस समाज के लोग ना तो नौकरी मे है ना ही व्यावसायिक है ll अगरिया जनजाति समाज के स्तर को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार को ध्यान देना पड़ेगा तभी ये समाज अन्य समाजो की तरह बेहतर हो सकेगा ll शिक्षा, नौकरी मे विशेष आरक्षण की आवश्यकता है ll ज्ञापन सौपने गढ़वा जिलाध्यक्ष श्री शिवशंकर अगरिया जी, उपाध्यक्ष श्री संजय अगरिया जी, अमरनाथ अगरिया जी सहित कई स्वजातीय बंधु ने अपनी भूमिका निभाई ll... #
दशगात्र सहयोग भुगतान विवरण 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 (लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन) 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 आज दिनांक 30/04/2023 को (अर्जुन अगरिया जी के भाभीजी)स्व.नीलम अगरिया मनेन्द्रगढ़ छत्तीशगढ़ एवं उमेंद अगरिया जी कोरबा छत्तीसगढ़(रामखिलावन अगरिया जी के भैया) जी के आकस्मिक निधन पर संगठन द्वारा आज दिनांक को परिवार को नीचे दिए निम्न खाता विवरण पर सहयोग प्रदान किया गया ll 👇🏻 भुगतान विवरण --------------------------- (परिवार -1) खाताधारी नाम -सुरेश अगरिया (स्व. नीलमजी के परिवार से) मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ खाता क्रमांक - 3037001700020823 बैंक - पंजाब नेशनल बैंक भुगतान राशि - 615/- 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 --------------------------- (परिवार -2) खाताधारी नाम -कपिल देव (स्व.उमेंद अगरिया जी के परिवार से)कोरबा छत्तीसगढ़ खाता क्रमांक * 316201000007154 बैंक - इंडियन ओवरसीज बैंक* भुगतान राशि - 614/- 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 ----------------------- कुल प्राप्त राशि - 1229/- भुगतान राशि - 615/- (परिवार -1) भुगतान...