agariya janjati सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

louh pragalak agariya janjati bharat foudation लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिनांक 08/12/2025 को गढ़वा झारखंड के कार्यकर्त्ता साथियों ने ज़िला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन (लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के नेतृत्व मे)

लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के नेतृत्व मे ज़िला इकी गढ़वा झारखंड के कार्यकर्ता साथियों ने अगरिया जनजाति समाज की समस्याओ को लेकर सौपे ज्ञापन ll 👇 दिनांक 08/12/2025 को ज़िला - गढ़वा झारखंड के कार्यकर्त्ता स्वजातीय बंधुओ ने ज़िला ज़िला कलेक्टर को अगरिया जनजाति समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति मे शामिल किये जाने को लेकर ज्ञापन सौपे ll गढ़वा जिलाध्यक्ष श्री शिवशंकर अगरिया जी ने बताया की अगरिया समाज हमारा अत्यंत पिछड़ा हुआ समाज है इस समाज का रहन सहन अत्यंत न्यून है, समाज मे शिक्षा का स्तर शून्य है, इस समाज के लोग ना तो नौकरी मे है ना ही व्यावसायिक है ll अगरिया जनजाति समाज के स्तर को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार को ध्यान देना पड़ेगा तभी ये समाज अन्य समाजो की तरह बेहतर हो सकेगा ll शिक्षा, नौकरी मे विशेष आरक्षण की आवश्यकता है ll ज्ञापन सौपने गढ़वा जिलाध्यक्ष श्री शिवशंकर अगरिया जी, उपाध्यक्ष श्री संजय अगरिया जी, अमरनाथ अगरिया जी सहित कई स्वजातीय बंधु ने अपनी भूमिका निभाई ll... #

अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए क्या करें

समाज को जागरूक करने के लिए आपको कुछ प्रभावी कदम उठाने होंगे, जो आपके क्षेत्र, संसाधनों और रुचि पर निर्भर कर सकते हैं। यहाँ कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं: 1 . शिक्षा और जागरूकता अभियान गरीब और अशिक्षित लोगों को शिक्षा देने में योगदान दें। बालिका शिक्षा को बढ़ावा दें। डिजिटल साक्षरता पर कार्य करें ताकि लोग इंटरनेट और तकनीक का सही उपयोग कर सकें। 2. सामाजिक मुद्दों पर संवाद और चर्चाएँ करें महिलाओं के अधिकार, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर लोगों को शिक्षित करें। स्थानीय सभाएँ, सेमिनार, या सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान चलाएँ। 3. सामाजिक सेवाओं में भाग लें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, और गरीबों को सहायता देने जैसे कार्य करें। किसी गैर-लाभकारी संगठन (NGO) के साथ जुड़ें। 4. युवाओं को प्रेरित करें युवाओं को समाज सुधार के लिए सक्रिय करें। रोजगार, स्किल डेवलपमेंट और नैतिकता पर कार्यशालाएँ आयोजित करें। 5. भ्रष्टाचार और अन्य बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाएँ भ्रष्टाचार, दहेज प्रथा, बाल विवाह, नशाखोरी आदि सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को जागरूक...