9th me प्रवेश हेतु नवोदय की वेबसाइट सत्र 2026-27 मे जो बच्चे कक्षा 9 मे नवोदय विद्यालय मे प्रवेश लेना चाहते है उनके लिए खुसखबरी है की 9th प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भरना सुरु हो चुका है ll इसलिए बिना देर किये जल्द से जल्द नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरे ll आवेदन कौन भर सकता है :- आवेदन भरने के लिए 2025-26 मे कक्षा 8 का छात्र होना आवश्यक है और आप जिस राज्य और जिले से होंगे आपको आवेदन भरने के दौरान वही राज्य और ज़िला चुनना होगा ll आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या लगेगा :- आवेदन भरने के लिए कोई खास दस्तावेज नहीं लगना है केवल छात्र की फोटो, छात्र का हस्ताक्षर, एवं पिता या माता का पालक का हस्ताक्षर लेकर आप नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 मे सत्र 2026-27 मे प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है ll आवेदन भरने की अंतिम तिथि क्या है :- नवोदय विद्यालय कक्षा 9 मे 2026-27 मे प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2025 निर्धारित किया गया है ll निर्धारित तिथि तक आवेदन किया जा सकता है ll आवेदन भरने के उपरांत चयन की प्रक्रिया क्या होगी :- आवेदन भरने के उपरांत...
संचालक दशरथ अगरिया 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत की ओर से आप सभी सम्मानीय साथियों को होली की हार्दिक शुभकामनायें ll आज इस रंगों के त्यौहार पऱ कामना करता हु की आप और आपके परिवार मे सदैव रंगों की तरह रंग बिरंगे खुशियाँ बनी रहे आप और आपका परिवार सदैव ख़ुश रहे ll साथ मे आप सभी से अपेक्षा है की आप सभी महिला, पुरुष, युवा इस समाज के उत्थान एवं विकास मे अपना समय का दान देते हुए इस समाज के अस्तित्व एवं समाज के पुनरनिर्माण मे अपना अमूल्य योगदान देंगे ll आप सभी राज्य, ज़िला , छोटे, बड़े, का भेदभाव भुलाते हुए एक साथ मिलकर सम्पूर्ण अगरिया जनजाति (सम्पूर्ण भारत) के लिए इस संगठन से जुड़ कर समाज को जागरूक करेंगे ll आप सभी अवश्य इस बात को समझते है की ये समाज हमारा है और इस समाज को एक संस्कारी, शिक्षित समाज बनाना मेरी जिम्मेदारी है और सम्पूर्ण भारत पर निवासरत अगरिया जनजाति मेरा परिवार है ll इसी भावना के साथ समाज के उत्थान एवं विकास के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे समाज को जागरूक करेंगे यही अपेक्षा है ll तो बोलिए "गर्व से कहो हम अगरिया है " "कश्मीर से ...