दशरथ प्रसाद अगरिया निवास ज़िला - अनूपपुर राज्य - मध्यप्रदेश
संचालक दशरथ अगरिया 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत की ओर से आप सभी सम्मानीय साथियों को होली की हार्दिक शुभकामनायें ll आज इस रंगों के त्यौहार पऱ कामना करता हु की आप और आपके परिवार मे सदैव रंगों की तरह रंग बिरंगे खुशियाँ बनी रहे आप और आपका परिवार सदैव ख़ुश रहे ll साथ मे आप सभी से अपेक्षा है की आप सभी महिला, पुरुष, युवा इस समाज के उत्थान एवं विकास मे अपना समय का दान देते हुए इस समाज के अस्तित्व एवं समाज के पुनरनिर्माण मे अपना अमूल्य योगदान देंगे ll आप सभी राज्य, ज़िला , छोटे, बड़े, का भेदभाव भुलाते हुए एक साथ मिलकर सम्पूर्ण अगरिया जनजाति (सम्पूर्ण भारत) के लिए इस संगठन से जुड़ कर समाज को जागरूक करेंगे ll आप सभी अवश्य इस बात को समझते है की ये समाज हमारा है और इस समाज को एक संस्कारी, शिक्षित समाज बनाना मेरी जिम्मेदारी है और सम्पूर्ण भारत पर निवासरत अगरिया जनजाति मेरा परिवार है ll इसी भावना के साथ समाज के उत्थान एवं विकास के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे समाज को जागरूक करेंगे यही अपेक्षा है ll तो बोलिए "गर्व से कहो हम अगरिया है " "कश्मीर से ...