agariya janjati सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

agariya news agariya ke bare me agariya samaj me navachar लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नवोदय विद्यालय मे 2026-27 मे कक्षा 9 मे प्रवेश हेतु फार्म भरना सुरु हो चुका है ll

9th me प्रवेश हेतु नवोदय की वेबसाइट सत्र 2026-27 मे जो बच्चे कक्षा 9 मे नवोदय विद्यालय मे प्रवेश लेना चाहते है उनके लिए खुसखबरी है की 9th प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भरना सुरु हो चुका है ll इसलिए बिना देर किये जल्द से जल्द नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरे ll आवेदन कौन भर सकता है :- आवेदन भरने के लिए 2025-26 मे कक्षा 8 का छात्र होना आवश्यक है और आप जिस राज्य और जिले से होंगे आपको आवेदन भरने के दौरान वही राज्य और ज़िला चुनना होगा ll आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या लगेगा :- आवेदन भरने के लिए कोई खास दस्तावेज नहीं लगना है केवल छात्र की फोटो,  छात्र का हस्ताक्षर, एवं पिता या माता का पालक का हस्ताक्षर लेकर आप नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 मे सत्र 2026-27 मे प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है ll आवेदन भरने की अंतिम तिथि क्या है :- नवोदय विद्यालय कक्षा 9 मे 2026-27 मे प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2025 निर्धारित किया गया है ll निर्धारित तिथि तक आवेदन किया जा सकता है ll  आवेदन भरने के उपरांत चयन की प्रक्रिया क्या होगी :-  आवेदन भरने के उपरांत...

अगरिया समाज मे नवाचार

राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत समाज के उत्थान एवं विकास मे सतत प्रयासरत है ll संगठन समाज के विकास के लिए जमीनी स्तर पर समाज को जागरूक करने एवं एक अच्छे सशक्त समाज के निर्माण के लिए लगातार सतत प्रयास कर रहा है ll और संगठन लगातार समाज मे नवाचार के माध्यम से  गतिविधियों को समाज तक पहुंचाने का कार्यक्रम कर रहा है ll ऐसा ही एक नवाचार संगठन के माध्यम से मार्च 2022 महीने मे समाज के विकास के लिए किया जा रहा हैll  जहाँ संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है की मार्च माह मे संगठन से जुड़ें सभी राज्यों के सभी जिलों मे स्थानीय ज़िला स्तर की मीटिंग रखी जायगी, तथा संगठन द्वारा प्रदाय एजेंडा के अनुरूप ही मीटिंग मे चर्चा किया जायगा, मीटिंग का एजेंडा संगठन द्वारा प्रदाय किया तथा  साथ मे ज़िला स्तर पर उपस्थित मीटिंग मे सभी ज़िला कार्यकर्त्ता, सामाजिक बंधुओ को शपथ भी समाज के विकास के लिए दिलावाया जायगा की मै समाज के एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप मे संगठन के माध्यम से समाज की सेवा करुगा और समाज को एक सशक्त समाज बनाने मे अपनी भूमिका प्रदान करुगा ll और सबसे अच्छी बात ये की ये सारे...