दशरथ प्रसाद अगरिया निवास ज़िला - अनूपपुर राज्य - मध्यप्रदेश
राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत समाज के उत्थान एवं विकास मे सतत प्रयासरत है ll संगठन समाज के विकास के लिए जमीनी स्तर पर समाज को जागरूक करने एवं एक अच्छे सशक्त समाज के निर्माण के लिए लगातार सतत प्रयास कर रहा है ll और संगठन लगातार समाज मे नवाचार के माध्यम से गतिविधियों को समाज तक पहुंचाने का कार्यक्रम कर रहा है ll ऐसा ही एक नवाचार संगठन के माध्यम से मार्च 2022 महीने मे समाज के विकास के लिए किया जा रहा हैll जहाँ संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है की मार्च माह मे संगठन से जुड़ें सभी राज्यों के सभी जिलों मे स्थानीय ज़िला स्तर की मीटिंग रखी जायगी, तथा संगठन द्वारा प्रदाय एजेंडा के अनुरूप ही मीटिंग मे चर्चा किया जायगा, मीटिंग का एजेंडा संगठन द्वारा प्रदाय किया तथा साथ मे ज़िला स्तर पर उपस्थित मीटिंग मे सभी ज़िला कार्यकर्त्ता, सामाजिक बंधुओ को शपथ भी समाज के विकास के लिए दिलावाया जायगा की मै समाज के एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप मे संगठन के माध्यम से समाज की सेवा करुगा और समाज को एक सशक्त समाज बनाने मे अपनी भूमिका प्रदान करुगा ll और सबसे अच्छी बात ये की ये सारे...