agariya janjati सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

PVTG मे शामिल किये जाने को लेकर अनूपपुर के अगरिया समाज ने आवेदन दिया कलेक्टर कार्यालय मे ll

आज दिनांक 31/07/2025 को ज़िला अनूपपुर की ओर से फाउंडेशन के संस्थापक श्री दशरथ प्रसाद अगरिया एवं साथी मिलकर ज़िला कलेक्टर ऑफिस मे  माननीय राष्ट्रपति महोदया भारत, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग मंत्रालय भारत सरकार, अनुसूचित जनजाति आयोग मध्यप्रदेश, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शाशन आदिम जाती अनुसन्धान एवं विकास संस्थान मध्यप्रदेश एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौपे ll  ज्ञापन मे फाउंडेशन द्वारा मुख्यतः दो मांगो का उल्लेख किया गया है जिसमे से पहला :-  (1)ज्ञापन मे अगरिया जनजाति समाज की मांग अगरिया जनजाति समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) मे शामिल किये जाने को लेकर रहा है ll अगरिया जनजाति समाज के लोगो का कहना है अगरिया जनजाति समाज शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी एवं सामाजिक रहन सहन मे बहुत ज्यादा पिछड़ा समाज का इस समाज की स्थिति बहुत ही दयनीय है समाज मे ना तो लोग सरकारी नौकरी मे है, ना ही समाज मे शिक्षा है, ना ही समाज मे अच्छे व्यावसायिक है और ना ही इस समाज का सामाजिक रहन सहन बेहतर है ll मध्यप्रदेश मे आदिवासी समाज को यदि देखा जाए तो आज सभी समाज जिनको PVTG का दर्जा प...

संगठन मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा अगरिया समाज के गायक को सम्मान स्वरुप भेट प्रदान किया गया ll

आज दिनांक 30/04/2023 को लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन कार्यालय मे संगठन एवं अगरिया जनजाति समाज को अपने संगीत गीत के माध्यम से जगाने वाले गायक " श्री रामविलास अगरिया जी अनूपपुर को संगठन कार्यालय मे सह सम्मान आमंत्रित किया गया गया जहाँ संगठन मैनेजिंग डायरेक्टर दशरथ अगरिया द्वारा श्री मायाराम अगरिया अनूपपुर जिलाध्यक्ष के हाथों पुरुस्कार / भेट स्वरुप एक सेट शेरवानी डिज़ाइन (कुर्ता पैजामा) श्री रामविलास जी को भेट स्वरुप प्रदान किया गया ll संगठन इनके कला एवं गीत को धन्यवाद देता हैं जिससे आज इनके कला के वजह से अगरिया समाज के गाने हर जगह अगरिया जनजाति के अस्तित्व को बता रहे हैं पहचान को बता रहे हैं ll आज अगरिया जनजाति के पहचान अस्तित्व को उजागर करने की आवश्यकता हैं समाज के हर वीरांगना एवं स्वजातीय बंधुओ से संगठन अपील करता हैं संगठित होकर एस समाज को संरक्षित करें एवं समाज मे शिक्षा के लिए पहल करें, समाज को संस्कारी, नशा मुक्त समाज बनाये ll💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

जिला सीधी मध्यप्रदेश मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान अंतर्गत संगठन एजेंडा वाचन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ ll दिनांक -23/04/2023नोडल - श्री सूरजलाल मरावी जी की उपस्थिति मे ll

जिला सीधी मध्यप्रदेश मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान अंतर्गत संगठन एजेंडा वाचन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ ll दिनांक -23/04/2023 नोडल - श्री सूरजलाल मरावी जी की उपस्थिति मे ll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के तत्वाधान मे सम्पूर्ण भारत स्तर पर अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं उक्त अभियान अंतर्गत प्रत्येक साल माह मार्च मे संगठन की ओर से प्रत्येक जिलों मे इस कार्यक्रम को बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैं जहाँ संगठन की ओर से मीटिंग का एजेंडा एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं और ये कार्यक्रम संगठन की ओर से नियुक्त नोडल कार्यकर्त्ता अधिकारी की उपस्थिति मे संपन्न कराया जाता हैं ll जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण अगरिया जनजाति का संरक्षण, अगरिया अस्तित्व,, समाज मे शिक्षा, समाज को नशा मुक्त बनाना, समाज से मांश मदिरा का लेनदेन बंद करना, शिक्षा सहयोग, दशगात्र सहयोग तथा समाज से रूढीवाद जैसे विचार धारा को खत्म करना एवं समाज मे जागरूकता लाना एवं समाज का सम्पूर्ण उत्थान विकास करना हैं ll उक्त के सम्बंध जिला सीधी मध्यप्रदेश मे दिनांक 23/04/2023 को ...

जिला उमरिया मध्यप्रदेश मे लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के मार्गदर्शन मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम अंतर्गत माह मार्च 2023 की मीटिंग संपन्न हुई ll दिनांक 26/03/2023 को ll

जिला उमरिया मध्यप्रदेश मे लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के मार्गदर्शन मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम अंतर्गत माह मार्च 2023 की मीटिंग संपन्न हुई ll दिनांक 26/03/2023 को ll संगठन द्वारा अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम पूरे भारत स्तर पर चलाया जा रहा हैं इस अभियान अंतर्गत संगठन से जुड़े सभी राज्यों के प्रत्येक जिले मे मार्च माह मे पिछले दो साल से अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम अंतर्गत मीटिंग का आयोजन किया जा रहा हैं इस अभियान अंतर्गत  राष्ट्रीय संगठन द्वारा प्रत्येक जिले के लिए नोडल कार्यकर्त्ता की नियुक्ति अन्य जिलों से किया गया था तथा समाज के उत्थान विकास हेतु संगठन द्वारा एजेंडा प्रारूप एवं शपथ प्रारूप प्रत्येक जिले को माननीय नोडल महोदय को दिया गया था जो जिले मे जाकर संगठन के अजेंडा को उपस्थित समस्त स्वजातीय बंधुओ के बीच पढ़ेंगे एवं संगठन के उद्देश्य तथा संगठन द्वारा समाज के लिए क्या मुहीम चलाया जा रहा हैं उक्त सारी बातो से अवगत करायेगे तथा कार्यक्रम के अंतिम मे उपस्थित समस्त स्वजातीय बंधुओ को संगठित समाज के निर्माण हेतु शपथ ग्...

जिला इकाई कबीरधाम छत्तीसगढ़ मे लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन की अगरिया जोड़ो अभियान अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न हुआ llदिनांक - 19/03/2023

जिला इकाई कबीरधाम छत्तीसगढ़ मे लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन की अगरिया जोड़ो अभियान अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न हुआ ll दिनांक - 19/03/2023 👇🏻👇🏻 लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के मार्गदर्शन मे संगठन अंतर्गत जुड़े सभी राज्यों के सभी जिलों मे मीटिंग अगरिया जोड़ो अभियान अंतर्गत मीटिंग का आयोजन किया जा रहा हैं जहा प्रत्येक जिलों के के लिए नोडल कार्यकर्त्ता अधिकारी का निर्माण संगठन द्वारा कराया गया हैं जिनका दायित्व जिले मे जाकर अपनी उपस्थिति मे मीटिंग को संपन्न कराना एवं संगठन द्वारा समाज के उत्थान विकास मे प्रदाय एजेंडा को जिले मे वाचन करना हैं तथा संगठन द्वारा एक शपथ प्रारूप भी प्रदाय किया गया हैं उस शपथ प्रारूप के आधार पर जिले मे समस्त स्वजातीय बंधुओ को शपथ दिलाना हैं उक्त के सम्बन्ध मे जिला इकाई कबीरधाम मे  दिनांक 19/03/2023 को अन्नू अगरिया जी के जिम्मेदारी मे कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहा जिला नोडल के रूप मे जिला बालाघाट से यशवंत परते जी एवं सुकक्ल धुर्वे जी रहे हैं जिनके द्वारा वहां उपस्थित होकर संगठन द्वारा प्रदाय एजेंडा को पढ़कर स्वजातीय बंधु...

बुद्धू अगरिया कोरिया छ.ग के आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु पर परिवार को संगठन की ओर से मृत्यु सहयोग सहायता राशि दिया गया ll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन

बुद्धू अगरिया कोरिया छ.ग के  आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु पर परिवार को संगठन की ओर से मृत्यु सहयोग सहायता राशि दिया गया ll #लौहप्रगलकअगरियाजनजातिभारतफाउंडेशन 👇🏻 बीते दिनों पूर्व जिला कोरिया छत्तीशगढ़ निवासी स्व. बुद्धू अगरिया ग्राम गुंडरू निवासी जो मछली मारने नदी गए हुए थे जहा एक बाघ ने उन पर हमला किया था और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी थी ll जिस पर अगरिया समाज संगठन भारत के स्वजातीय बंधुओ ने शोक प्रकट करते हुए परिवार को आंशिक सहयोग किये उसी के परिप्रेक्ष्य मे ll दिनांक 04/03/2023 को लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन मे नेतृत्व मे जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष श्री सुकुल नागवंशी, सुखित अगरिया,जागेराम अगरिया,रामलखन अगरिया, इतवार अगरिया सहित जिला के कई स्वजातीय बंधुओ ने मृतक परिवार के घर घर गुंडरू मे उपस्थित होकर परिवार को अगरिया समाज संगठन भारत की ओर से समस्त स्वजातीय बंधुओ द्वारा एकत्रित किये सहयोग की राशि 1034/- (एक हजार चौतिश रूपये मात्र) घर मे उपस्थित होकर उनकी पत्नी को परिवार एवं ग्राम वासियो के समक्ष मे सहयोग राशि दिया गया ll एवं  संगठन की ओर से शोक...

बिहार मे भी लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन पंहुचा ll शीघ्र राष्ट्रीय संघ की मीटिंग आयोजित होंगी ll

बिहार मे भी लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन पंहुचा ll #अगरियासमाजजोड़ोअभियान  आपको जैसा की विदित हैं लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन जो की सम्पूर्ण भारत स्तर पर अगरिया समाज का एक मंच तैयार कर रहा हैं जिसके लिए संगठन द्वारा "अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम " के तहत लगातार राज्य राज्य, जिला जिला, गांव गांव संगठन पहुंच कर अगरिया समाज जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा हैं और समाज को सभी राज्यों मे जिलेवार संगठित कर रहा हैं ll आपको बताना चाहेंगे बीते दिनों पूर्व 5 फ़रवरी को उत्तरप्रदेश का सोनभद्र जिला मे संगठन की ओर से अगरिया समाज जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संगठन मार्गदर्शन मे हुआ था जहा मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय संचालक दशरथ अगरिया जी एवं पूरी टीम रामखिलावन अगरिया जी, अन्नू अगरिया जी,सुखित अगरिया जी,  ,पूरासाय अगरिया जी, दुबराज अगरिया जी,का जाना हुआ था ll एवं जिला सिंगरौली मप्र से टीम पहुंची हुई थी ll जहा बहुत ही अच्छा कार्यक्रम हुआ था ll उस कार्यक्रम मे बिहार से अगरिया समाज के स्वजातीय बंधु एवं माताए बहने कार्यक्रम मे. उपस्थित र...

जिला कबीरधाम(छ. ग)पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पुटपुटा मे लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के उद्देश्य के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न लौह प्रगलक अगरिया जनजाति जिला इकाई कबीरधाम

जिला कबीरधाम  पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पुटपुटा मे लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के उद्देश्य के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न लौह प्रगलक अगरिया जनजाति जिला इकाई कबीरधाम 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 दिनांक 26/02/2023 कll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के उद्देश्य को जन जन तक पहुंचाने के लिए लगातार जिलों मे जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिलों मे. किया जा रहा हैं ll ऐसा ही कार्यक्रम जिला कबीर धाम (छ. ग )के ग्राम पुटपुटा मे आयोजित किया गया ll कार्यक्रम संगठन के कोर सदस्य श्री अन्नू अगरिया जी की उपस्थिति मे संपन्न हुआ ll जहा श्री ईश्वर अगरिया जी,हजारी अगरिया जी,सुखीराम अगरिया जी,धनसिंह अगरिया जी,अहिरू अगरिया जी,महेश अगरिया जी,रामप्यारे अगरिया जी सहित कई समाज के स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे ll श्री अन्नू अगरिया जी द्वारा संगठन के समस्त उद्देश्य को जिला मे लागू करने एवं संगठन की विचारधारा मे चलने की जानकारी दिए ll संगठन द्वारा समाज के हित मे किये जा  रहे कार्यों को की जानकारी अन्नू अगरिया जी द्वारा दिया गया तथा एक संगठित स...