लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के नेतृत्व मे ज़िला रायगढ़ के ग्राम - सराई पाली मे दिनांक - 20/04/2025 को अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ll अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम फाउंडेशन का एक बहुत ही अहम और मुख्य अभियान है जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण भारत मे अगरिया जनजाति समाज को संगठित करना एवं समाज के सम्पूर्ण उत्थान एवं विकास मे फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे मुहीम से अगरिया जनसमुदाय अवगत कराना है ll कार्यक्रम का आयोजन ज़िला इकाई रायगढ़ समिति ज़िलाध्यक्ष श्री उबरन अगरिया जी एवं पूरी ज़िला टीम के सफल प्रयास से संभव हुआ ll अगरिया जोड़ो अभियान कार्यक्रम सम्पूर्ण भारत मे प्रत्येक वर्ष माह - मार्च एवं अप्रैल मे पूरे भारत मे फाउंडेशन से जुड़े सभी जिलों मे आयोजित किये जाते है ll कार्यक्रम मे फाउंडेशन द्वारा समाज के उत्थान एवं विकास हेतु चलाये गतिविधियों को सम्पूर्ण अगरिया जनसमुदाय तक पहुंचाने हेतु एजेंडा का वाचन जिलों के लिए नियुक्त नोडल द्वारा किया जाता है ll नोडल जिलों जिलों मे जाकर फाउंडेशन द्वारा प्रदाय एजेंडा को विधिवत विश्लेषण करते हुए पढ़...
आज दिनांक 30/04/2023 को लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन कार्यालय मे संगठन एवं अगरिया जनजाति समाज को अपने संगीत गीत के माध्यम से जगाने वाले गायक " श्री रामविलास अगरिया जी अनूपपुर को संगठन कार्यालय मे सह सम्मान आमंत्रित किया गया गया जहाँ संगठन मैनेजिंग डायरेक्टर दशरथ अगरिया द्वारा श्री मायाराम अगरिया अनूपपुर जिलाध्यक्ष के हाथों पुरुस्कार / भेट स्वरुप एक सेट शेरवानी डिज़ाइन (कुर्ता पैजामा) श्री रामविलास जी को भेट स्वरुप प्रदान किया गया ll संगठन इनके कला एवं गीत को धन्यवाद देता हैं जिससे आज इनके कला के वजह से अगरिया समाज के गाने हर जगह अगरिया जनजाति के अस्तित्व को बता रहे हैं पहचान को बता रहे हैं ll आज अगरिया जनजाति के पहचान अस्तित्व को उजागर करने की आवश्यकता हैं समाज के हर वीरांगना एवं स्वजातीय बंधुओ से संगठन अपील करता हैं संगठित होकर एस समाज को संरक्षित करें एवं समाज मे शिक्षा के लिए पहल करें, समाज को संस्कारी, नशा मुक्त समाज बनाये ll💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai