अगरिया जनजाति के मांगो को लेकर ज्ञापन दिए राष्ट्रीय संचालक दशरथ अगरिया एवं उनकी टीम ने माननीय सांसद महोदया शहडोल संसदीय क्षेत्र श्री मति हिमाद्री सिंह जी को ll सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नवोदय विद्यालय मे 2026-27 मे कक्षा 9 मे प्रवेश हेतु फार्म भरना सुरु हो चुका है ll

9th me प्रवेश हेतु नवोदय की वेबसाइट सत्र 2026-27 मे जो बच्चे कक्षा 9 मे नवोदय विद्यालय मे प्रवेश लेना चाहते है उनके लिए खुसखबरी है की 9th प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भरना सुरु हो चुका है ll इसलिए बिना देर किये जल्द से जल्द नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरे ll आवेदन कौन भर सकता है :- आवेदन भरने के लिए 2025-26 मे कक्षा 8 का छात्र होना आवश्यक है और आप जिस राज्य और जिले से होंगे आपको आवेदन भरने के दौरान वही राज्य और ज़िला चुनना होगा ll आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या लगेगा :- आवेदन भरने के लिए कोई खास दस्तावेज नहीं लगना है केवल छात्र की फोटो,  छात्र का हस्ताक्षर, एवं पिता या माता का पालक का हस्ताक्षर लेकर आप नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 मे सत्र 2026-27 मे प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है ll आवेदन भरने की अंतिम तिथि क्या है :- नवोदय विद्यालय कक्षा 9 मे 2026-27 मे प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2025 निर्धारित किया गया है ll निर्धारित तिथि तक आवेदन किया जा सकता है ll  आवेदन भरने के उपरांत चयन की प्रक्रिया क्या होगी :-  आवेदन भरने के उपरांत...

अगरिया जनजाति के मांगो को लेकर ज्ञापन दिए राष्ट्रीय संचालक दशरथ अगरिया एवं उनकी टीम ने माननीय सांसद महोदया शहडोल संसदीय क्षेत्र श्री मति हिमाद्री सिंह जी को ll

शहडोल संसदीय क्षेत्र सांसद महोदया माननीय हिमाद्री सिंह जी से अगरिया जनजाति के मुद्दे को लेकर अगरिया समाज संगठन भारत राष्ट्रीय संचालक महोदय दशरथ अगरिया एवं अनूपपुर की टीम ज्ञापन दिया ll
पूरा पढ़े नीचे
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻


आज दिनांक 30/12/2022 को राष्ट्रीय संचालक दशरथ अगरिया जी एवं जिला अनूपपुर की टीम से पुष्पराजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष श्री माखन अगरिया जी, पुष्पराजगढ़ ब्लॉक संचालक श्री गोरेलाल अगरिया जी, कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष श्री मायाराम अगरिया जी एवं कार्यकर्त्ता श्री रामप्रसाद अगरिया जी अगरिया जनजाति की कुछ समस्याओ एवं कुछ मांगो को लेकर शहडोल संसदीय क्षेत्रमाननीय सांसद महोदया श्री मति हिमाद्री सिंह जी से मुलकात किये जहा निम्न बिन्दुओ पर चर्चा हुआ ll
1- जिला अनूपपुर पुष्पराजगढ़ बेनीबारी मे दिनांक 15/01/2023 को होने वाले अगरिया समाज के सम्मेलन मे माननीय सांसद महोदया को आने हेतु आमंत्रण पत्र देते हुए आमंत्रित किया गया ll जिसके लिए माननीय सांसद महोदया ने सहमति जताते हुए आमंत्रण सहर्ष स्वीकार किये और कार्यक्रम मे आने को बोले ll जिसके लिए अगरिया समाज संगठन एवं समस्त अगरिया समाज सदैव माननीय महोदया का आभारी रहेगा ll
2-अगरिया जनजाति के मांगो को लेकर माननीय महोदय को ज्ञापन दिया गया जो निम्नानुसार है -
(a) अगरिया समाज संगठन भारत जो की एक राष्ट्रीय संगठन है जिसकी उत्पत्ति जिला अनूपपुर के कोतमा से हुई है जिसके लिए संगठन की ओर से अनूपपुर जिले मे अगरिया समाज के समस्त बड़े आयोजन एवं गतिविधि तथा कार्यक्रम हेतु "सामुदायिक भवन" के लिए मांग पत्र प्रस्तुत किया गया एवं मौखिक भी बताया गया ll जिसमे माननीय सांसद महोदया ने अपनी सहमति जताये और उक्त मांग पर शीघ्र विचार करने की बात बोले ll
(b) अगरिया जनजाति को विशेष पिछडी जनजाति मे सम्मिलित किये जाने हेतु मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नाम ज्ञापन दिया गया एवं माननीय सांसद महोदया जी भी व्यक्तिगत ज्ञापन दिया गया ll जिस पर माननीय सांसद महोदया जी ने आश्वासन एवं सुझाव देते हुए बोले की हम माननीय मुख्यमंत्री जी को इस सम्बन्ध मे पत्र के माध्यम से अवश्य अवगत कारायेगे ll और सुझाव देते हुए उन्होंने कहा की अपने संघ अंतर्गत सभी जिलों को आप बोले की सभी जिले अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को इस सम्बन्ध मे ज्ञापन दे ll जिससे सभी जिलों से ये मांग माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंच सके ll
इस प्रकार से उक्त मुद्दों को लेकर माननीय सांसद महोदया श्री मति हिमाद्री सिंह जी से मुलाक़ात करते हुए ज्ञापन दिया गया ll
अगरिया जनजाति एवं संगठन से जुड़े गतिविधि को देखने के लिए यू ट्यूब पर अगरिया समाज संगठन भारत सर्च करें और सब्सक्राइब करके जुड़े ll

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनवानी गोत्र ,केरकेता ,बघेल ,अइंद एवं गोरकु गोत्र की कहानी

सोनवानी गोत्र ,केरकेता ,बघेल ,अइंद  एवं गोरकु   गोत्र की कहानी एवं इससे जुड़े कुछ किवदंती को आइये जानने का प्रयास करते है। जो अगरिया जनजाति  के  गोत्र  है।  किवदंतियो को पूर्व में कई इतिहास कारो द्वारा लेख किया गया है जिसको आज मै  पुनः आप सभी के समक्ष रखने का  हु। तो आइये जानते है -  लोगुंडी राजा के पास बहुत सारे पालतू जानवर थे। उनके पास एक जोड़ी केरकेटा पक्षी ,एक जोड़ी जंगली कुत्ते तथा एक जोड़ी बाघ थे। एक दिन जंगली कुत्तो से एक लड़का और लड़की पैदा हुए। शेरो ने भी एक लड़का और लड़की को  जन्म दिया। केरकेटा पक्षी के जोड़ो ने दो अंडे सेये और  उनमे से भी एक लड़का और लड़की निकले। एक दिन लोगुंडि राजा मछली का शिकार करने गया तथा उन्हें एक ईल मछली मिली और वे उसे घर ले आये। उस मछली को पकाने से पहले उन्होंने उसे काटा तो उसमे से भी एक लड़का और लड़की निकले। उसके कुछ दिनों बाद सारे पालतू जानवर मर गए सिर्फ उनके बच्चे बचे। उन बच्चो को केरकेता ,बघेल, सोनवानी तथा अइंद गोत्र  जो क्रमश पक्षी ,बाघ ,जंगली कुत्ते ,तथा ईल मछली से पैदा  हुए ...

मध्य प्रदेश में अगरिया जनजाति एवं अगरिया जनजाति के बारे में जानकारी

  मध्य प्रदेश में अगरिया जनजाति एवं अगरिया जनजाति के बारे में जानकारी  1 -अगरिया जनजाति की मध्य प्रदेश में जनसँख्या-  मध्य प्रदेश में अगरिया जनजाति की जनसँख्या लगभग 41243 है जो प्रदेश की कुल जनसँख्या का 0.057  प्रतिशत है।   2 -अगरिया निवास क्षेत्र -अगरिया वैसे मध्यप्रदेश के कई जिलों में पाए जाते है पर मुख्यतः अधिक संख्या में अनूपपुर ,शहडोल उमरिया ,कटनी ,मंडला ,बालाघाट ,सीधी ,सिंगरौली में मुख्यतः पाए जाते है।  3 -अगरिया गोत्र -अगरिया जनजाति में कुल 89 गोत्र पाए जाते है। (सम्पूर्ण गोत्र की जानकारी के लिए यू ट्यूब पर अगरिया समाज संगठन भारत सर्च करे और विडिओ देखे )(विडिओ देखने के लिए लिंक पर क्लीक करे - https://youtu.be/D5RSMaLql1M   )जिनमे से कुछ  प्रमुख गोत्र है सोनवानी ,अहिंद ,धुर्वे ,मरकाम ,टेकाम ,चिरई ,नाग ,तिलाम ,उइके,बघेल  आदि है प्रत्येक गोत्र में टोटम पाए जाते है। एवं अगरिया जनजाति का प्रत्येक गोत्र प्राकृतिक से लिया गया है अर्थात पेड़ पौधे ,जीव जंतु से ही लिया गया है। उदाहरण के लिए जैसे बघेल गोत्र बाघ से लिया गया है।  4-...

अगरिया आदिवासी समुदाय की उत्पत्ति (Origin of Agariya tribal community: -)

  अगरिया आदिवासी समुदाय की उत्पत्ति :- कोरबा के अगरिया 👇👇👇👇👇  अब हम एक महत्वपूर्ण और कठिन समस्या की और ध्यान देते है की वास्तव में ये अगरिया कौन है क्या  ही आदिवासी है ,क्या वैसे आदिवासी है जैसे होने चाहिए ,अपने आप में जो पहले ही अस्त्तिव में आ गए थे।  संभवतः लोहे की खोज या जानकारी के समय या सेन्ट्रल प्राविन्स में लोहे  की जानकारी प्राप्त होने के समय ,अथवा क्या वे साधारण तौर पर अनेक विभिन्न आदिवासी समूहों के सदस्यों का जमावड़ा है ,जिन्होंने लोहा गलाने का काम चुन लिया है. क्या डिंडोरी मंडला अनूपपुर शहडोल सीधी  सिंगरौली के अगरिया वही अगरिया है जो गोंडो की एक शाखा है जिन्होंने लोहे का काम करना शुरू कर दिया है।  और इसलिए धीरे धीरे वे एक विशेष समुदाय के रूप में अलग हो गए है। बिलासपुर के चोख अगरिया कोरबा उपजाति से बहुत मिलते जुलते है ,क्या वे कोरबा छत्तीसगढ़ जनजाति का ही एक अलग वर्ग है जिन्होंने लोहा गलाने का काम सुरु कर  दिया है।  हम भारत के कुछ अन्य जगह के समस्याओं को रख कर बात कर सकते है। रिसले ने बताया है की बिहार तथा पशिचम बंगाल के  लो...