9th me प्रवेश हेतु नवोदय की वेबसाइट सत्र 2026-27 मे जो बच्चे कक्षा 9 मे नवोदय विद्यालय मे प्रवेश लेना चाहते है उनके लिए खुसखबरी है की 9th प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भरना सुरु हो चुका है ll इसलिए बिना देर किये जल्द से जल्द नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरे ll आवेदन कौन भर सकता है :- आवेदन भरने के लिए 2025-26 मे कक्षा 8 का छात्र होना आवश्यक है और आप जिस राज्य और जिले से होंगे आपको आवेदन भरने के दौरान वही राज्य और ज़िला चुनना होगा ll आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या लगेगा :- आवेदन भरने के लिए कोई खास दस्तावेज नहीं लगना है केवल छात्र की फोटो, छात्र का हस्ताक्षर, एवं पिता या माता का पालक का हस्ताक्षर लेकर आप नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 मे सत्र 2026-27 मे प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है ll आवेदन भरने की अंतिम तिथि क्या है :- नवोदय विद्यालय कक्षा 9 मे 2026-27 मे प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2025 निर्धारित किया गया है ll निर्धारित तिथि तक आवेदन किया जा सकता है ll आवेदन भरने के उपरांत चयन की प्रक्रिया क्या होगी :- आवेदन भरने के उपरांत...
8000 से 10000 रुपये आपको भी मिल सकता है यदि आप अगरिया समाज के है llविवाह सहायता मिला अगरिया परिवार को लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन द्वारा
लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के "मैनेजिंग डायरेक्टर अगरिया समाज विवाह सहायता योजना अंतर्गत" सिंगरौली मप्र जिला निवासी कार्यकर्त्ता को उनके पुत्र एवं पुत्री के विवाह पर विवाह सहयोग राशि फाउंडेशन द्वारा दिया गया ll
श्री बंश लाल अगरिया जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश निवासी जिनके पुत्र एवं पुत्री का विवाह दिनांक 25/04/2024 एवं 26/04/2024 को उनके निज निवास स्थान जिला सिंगरौली मे होना तय हुआ था जो मध्यम वर्गीय परिवार से है श्री बंशलाल अगरिया जी द्वारा लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन संस्था से विवाह मे मदद हेतु सहयोग राशि की अपील किये थे ll उक्त मांग को ध्यान देते हुए फाउंडेशन द्वारा श्री बंशलाल अगरिया जी एवं उनके परिवार को विवाह सहायता राशि 8700/- रुपये प्रदान किया गया ये राशि जिला सिंगरौली जिलाध्यक्ष के माध्यम से दिया गया जो वहां उपस्थित होकर जिलाकार्यकर्ताओ के साथ परिवार को उपस्थित स्वजातीय बंधुओ के बीच प्रदान किये ll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन सम्पूर्ण भारत के अगरिया जनजाति समाज के उत्थान विकास का मंच है जहाँ फाउंडेशन द्वारा समाज के हर व्यक्ति को हर संभव मदद किया जाता है बशर्ते व्यक्ति फाउंडेशन से जुडा हुआ एवं पक्का कार्यकर्त्ता हो ll श्री बंशलाल अगरिया जी जिला सिंगरौली मप्र से फाउंडेशन के शानदार विश्वाशनीय कार्यकर्त्ता रहे है जो फाउंडेशन कर हर गतिविधि, कार्यक्रम एवं मीटिंग मे हिस्सेदारी निभाते थे ll आज उनके सराहनीय कार्य के वजह से ही फाउंडेशन द्वारा उनके बच्चों के विवाह हेतु विवाह सहायता राशि फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया ll फाउंडेशन द्वारा समाज के प्रत्येक कार्यकर्त्ता /व्यक्ति को (मैनेजिंग डायरेक्टर अगरिया समाज सहायता योजना अंतर्गत) विवाह, इलाज, जैसे इत्यादि कार्यों के लिए सहयोग किये जाते है लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते भी है और शर्तो के अनुरूप ही परिवार को को सहायता प्रदान किया जाता है ll
दिनांक 26.04.2024 को श्री बंशलाल अगरिया जिला सिंगरौली को उनके पुत्र एवं पुत्री के विवाह हेतु फाउंडेशन द्वारा (मैनेजिंग डायरेक्टर कन्यादान योजना अंतर्गत) सहायता राशि कुल 8700/- शब्दों मे आठ हजार सात सौ रूपये मात्र प्रदान किया गया ll फाउंडेशन के कई पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ एवं स्वजातीय बंधुओ ने कन्यादान के रूप मे परिवार को सहयोग किये ll समस्त दानी एवं सहयोगकर्ताओ का फाउंडेशन आभार प्रकट करता है एवं भविष्य मे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है की आप सभी का सहयोग समाज के लिए हमेशा ऐसे ही बना रहेगा ll
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai