राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत जिला इकाई -अनूपपुर की बैठक सम्पन्न हुई ll दिनांक -04/11/2022 को ll
राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत जिला इकाई -अनूपपुर की बैठक सम्पन्न हुई ll दिनांक -04/11/2022 को ll
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
अगरिया समाज संगठन भारत के नेतृत्व मे जिला इकाई अनूपपुर मध्यप्रदेश मे बैठक का आयोजन जिला अनूपपुर के ब्लॉक जैतहरी के ग्राम अमगवा मे संपन्न हुआ ll जहा अनूपपुर जिला के सभी ब्लॉक से निम्न पदाधिकारी मौजूद रहे -दशरथ अगरिया (राष्ट्रीय संचालक),मायाराम अगरिया(कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष), भगवान दास अगरिया (जैतहरी ब्लॉक अध्यक्ष), माखन अगरिया (पुष्पराजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ) तथा कार्यकर्ताओ मे कैलाश अगरिया, शंकर अगरिया,गोरेलाल अगरिया, कामता अगरिया, प्रेमदास अगरिया, अम्बिका अगरिया, फुल्ली बाई अगरिया, लल्लू अगरिया, शिवा अगरिया, शोभनाथ अगरिया, बुद्धवती अगरिया, रामप्रसाद अगरिया, अजय अगरिया, रामप्रसाद अगरिया, ममता अगरिया सहित और भी कई स्वजातीय बंधु मौजूद रहेll सर्व प्रथम उपस्थित समस्त पदाधिकारी एवं स्वजातीय बंधुओ का स्वागत हुआ एवं सभी के उद्बोधन हुए llजहा निम्न मुद्दों पर चर्चाये हुई ll
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻🙏🙏🙏
1-संगठन का स्थापना दिवस दिनांक 15/11/2022 को अनूपपुर कोतमा मे मनाया जाना है जहा सम्पूर्ण भारत के अगरिया समाज के स्वजातीय बंधु माताए बहने आ रहे है जिससे अनूपपुर जिला से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थिति माताओ बहनो एवं स्वजातीय बंधुओ की होनी चाहिए ll तथा संगठन को सहयोग राशि 5000 जिला अनूपपुर की ओर से प्रदाय किया गया समस्त स्वजातीय बंधुओ द्वारा एकत्रित करके ll
2- संगठन का विस्तार करना एवं भारत के अंतिम छोर ओर खड़े अगरिया समाज के व्यक्ति तक संगठन के विचार धारा को पहुँचाना ll
3- अगरिया अस्तित्व एवं अगरिया संस्कृति को बचाना जीवित रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है ll
3- अगरिया समाज को शिक्षित संस्कारी समाज बनाना जिसके लिए समाज मे बच्चों को शिक्षा हेतु सहयोग प्रदान करना संगठन की ओर सेll
4- समाज को सभ्य और संस्कारी समाज बनाने के लिए समाज से मदिरा सेवन को दूर किया जाना अत्यंत आवश्यक है किसी भी सामाजिक कार्यक्रम मे नशा पान करके बैठना प्रतिबंधित होगा ll
5- समाज को बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना यदि संगठन अंतर्गत कोई बच्चे 10 वी 12 वी मे अच्छे अंक अर्जित करते है जिला मे राज्य मे टाप करते है तो संगठन की ओर से बच्चे एवं माता पिता को राष्ट्रीय महासम्मेलन मे सम्मानित किया जायगा ll
6- संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओ के घर पर शोक सम्बंधित समाचार ओर संगठन द्वारा सहयोग प्रदाय किया जायगा ll
7-समाज मे दस्तावेज संबंधित समस्याओ को सरकार को अवगत कराया जायगा ll एवं सुधार हेतु निवेदन किया जायगा ll
8-सम्पूर्ण भारत अंतर्गत अगरिया समाज का एक मंच बनाने पहल करने के लिए सभी को संगठन से जुड़ने एवं संगठन मे आर्थिक मदद भी स्वेच्छानुसार करने को चर्चा हुआ ll
9-संगठित समाज से ही सामाजिक समस्या का समाधान होगा बताया गया और जुड़ने को प्रेरित किया गया ll
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai