आज दिनांक 31/07/2025 को ज़िला अनूपपुर की ओर से फाउंडेशन के संस्थापक श्री दशरथ प्रसाद अगरिया एवं साथी मिलकर ज़िला कलेक्टर ऑफिस मे माननीय राष्ट्रपति महोदया भारत, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग मंत्रालय भारत सरकार, अनुसूचित जनजाति आयोग मध्यप्रदेश, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शाशन आदिम जाती अनुसन्धान एवं विकास संस्थान मध्यप्रदेश एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौपे ll ज्ञापन मे फाउंडेशन द्वारा मुख्यतः दो मांगो का उल्लेख किया गया है जिसमे से पहला :- (1)ज्ञापन मे अगरिया जनजाति समाज की मांग अगरिया जनजाति समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) मे शामिल किये जाने को लेकर रहा है ll अगरिया जनजाति समाज के लोगो का कहना है अगरिया जनजाति समाज शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी एवं सामाजिक रहन सहन मे बहुत ज्यादा पिछड़ा समाज का इस समाज की स्थिति बहुत ही दयनीय है समाज मे ना तो लोग सरकारी नौकरी मे है, ना ही समाज मे शिक्षा है, ना ही समाज मे अच्छे व्यावसायिक है और ना ही इस समाज का सामाजिक रहन सहन बेहतर है ll मध्यप्रदेश मे आदिवासी समाज को यदि देखा जाए तो आज सभी समाज जिनको PVTG का दर्जा प...
ज़िला उमरिया मे सामाजिक कार्यक्रम संपन्न हुआ ll राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत के नेतृत्व मे ll
राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत के नेतृत्व मे ज़िला उमरिया मप्र मे संपन्न हुआ ll जहाँ संगठन के कोर लीडर एवं ज़िला उमरिया एवं अन्य जिलों से सामाजिक बंधु उपशथित रहे है ll
संचालक दशरथ अगरिया, उपाध्यक्ष रामसारोवार अगरिया, कोषाध्यक्ष सूरज अगरिया एवं उमरिया जिले से अध्यक्ष सूरज लाल अगरिया, उपाध्यक्ष भोला अगरिया, सचिव विजय अगरिया, महामंत्री टेकराम अगरिया, रामरतन अगरिया, मुकेश अगरिया, शम्भू लाल परसते, बदन अगरिया मयाराम अगरिया, बसोरा अगरिया अनूपपुर से एवं कई अन्य जिलों के सामाजिक बंधु एवं ज़िला के कई सामाजिक बंधु एवं माताए बहने उपस्थित रहे ll
जहाँ कई सामाजिक उत्थान एवं विकास के मुद्दों पऱ चर्चा हुआ ll
1-संगठित समाज का निर्माण करना संगठन का लक्ष्य है भारत के अंतिम छोर पऱ खड़े सामाजिक व्यक्ति को संगठन मे लाना सभी की जिम्मेदारी है ll
2-समाज मे बच्चों को शिक्षित करना ll
3-शिक्षा हेतु समाज मे सहायता प्रदान करना ll
4-बच्चों के विवाह 21 साल की उम्र मे ll
5-समाज को नशा मुक्त बनाना ll
6-समाज मे सभी तरह के सहयोग प्रदान करना सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक जिससे समाज हर तरह से मजबूत हो सके ll
7-संगठन के उत्थान विकास के लिए सतत प्रयास करना ll
8-संगठन के यू ट्यूब चैनल से जुड़ कर चैनल को सब्सक्राइब करने जिससे संगठन की समस्त जानकारी मिलती रहे ll
9-सामाजिक समस्याओ को दूर करने के लिए प्रयास करना
10-सामाजिक गोत्र पऱ चर्चा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai