9th me प्रवेश हेतु नवोदय की वेबसाइट सत्र 2026-27 मे जो बच्चे कक्षा 9 मे नवोदय विद्यालय मे प्रवेश लेना चाहते है उनके लिए खुसखबरी है की 9th प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भरना सुरु हो चुका है ll इसलिए बिना देर किये जल्द से जल्द नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरे ll आवेदन कौन भर सकता है :- आवेदन भरने के लिए 2025-26 मे कक्षा 8 का छात्र होना आवश्यक है और आप जिस राज्य और जिले से होंगे आपको आवेदन भरने के दौरान वही राज्य और ज़िला चुनना होगा ll आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या लगेगा :- आवेदन भरने के लिए कोई खास दस्तावेज नहीं लगना है केवल छात्र की फोटो, छात्र का हस्ताक्षर, एवं पिता या माता का पालक का हस्ताक्षर लेकर आप नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 मे सत्र 2026-27 मे प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है ll आवेदन भरने की अंतिम तिथि क्या है :- नवोदय विद्यालय कक्षा 9 मे 2026-27 मे प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2025 निर्धारित किया गया है ll निर्धारित तिथि तक आवेदन किया जा सकता है ll आवेदन भरने के उपरांत चयन की प्रक्रिया क्या होगी :- आवेदन भरने के उपरांत...
जिला उमरिया मध्यप्रदेश मे लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के मार्गदर्शन मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम अंतर्गत माह मार्च 2023 की मीटिंग संपन्न हुई ll दिनांक 26/03/2023 को ll
जिला उमरिया मध्यप्रदेश मे लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के मार्गदर्शन मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम अंतर्गत माह मार्च 2023 की मीटिंग संपन्न हुई ll दिनांक 26/03/2023 को ll संगठन द्वारा अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम पूरे भारत स्तर पर चलाया जा रहा हैं इस अभियान अंतर्गत संगठन से जुड़े सभी राज्यों के प्रत्येक जिले मे मार्च माह मे पिछले दो साल से अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम अंतर्गत मीटिंग का आयोजन किया जा रहा हैं इस अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय संगठन द्वारा प्रत्येक जिले के लिए नोडल कार्यकर्त्ता की नियुक्ति अन्य जिलों से किया गया था तथा समाज के उत्थान विकास हेतु संगठन द्वारा एजेंडा प्रारूप एवं शपथ प्रारूप प्रत्येक जिले को माननीय नोडल महोदय को दिया गया था जो जिले मे जाकर संगठन के अजेंडा को उपस्थित समस्त स्वजातीय बंधुओ के बीच पढ़ेंगे एवं संगठन के उद्देश्य तथा संगठन द्वारा समाज के लिए क्या मुहीम चलाया जा रहा हैं उक्त सारी बातो से अवगत करायेगे तथा कार्यक्रम के अंतिम मे उपस्थित समस्त स्वजातीय बंधुओ को संगठित समाज के निर्माण हेतु शपथ ग्...