agariya janjati सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

PVTG मे शामिल किये जाने को लेकर अनूपपुर के अगरिया समाज ने आवेदन दिया कलेक्टर कार्यालय मे ll

आज दिनांक 31/07/2025 को ज़िला अनूपपुर की ओर से फाउंडेशन के संस्थापक श्री दशरथ प्रसाद अगरिया एवं साथी मिलकर ज़िला कलेक्टर ऑफिस मे  माननीय राष्ट्रपति महोदया भारत, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग मंत्रालय भारत सरकार, अनुसूचित जनजाति आयोग मध्यप्रदेश, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शाशन आदिम जाती अनुसन्धान एवं विकास संस्थान मध्यप्रदेश एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौपे ll  ज्ञापन मे फाउंडेशन द्वारा मुख्यतः दो मांगो का उल्लेख किया गया है जिसमे से पहला :-  (1)ज्ञापन मे अगरिया जनजाति समाज की मांग अगरिया जनजाति समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) मे शामिल किये जाने को लेकर रहा है ll अगरिया जनजाति समाज के लोगो का कहना है अगरिया जनजाति समाज शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी एवं सामाजिक रहन सहन मे बहुत ज्यादा पिछड़ा समाज का इस समाज की स्थिति बहुत ही दयनीय है समाज मे ना तो लोग सरकारी नौकरी मे है, ना ही समाज मे शिक्षा है, ना ही समाज मे अच्छे व्यावसायिक है और ना ही इस समाज का सामाजिक रहन सहन बेहतर है ll मध्यप्रदेश मे आदिवासी समाज को यदि देखा जाए तो आज सभी समाज जिनको PVTG का दर्जा प...

अगरिया समाज जागरूकता अभियान अंतर्गत गांव गांव जाकर समाज को जागरूक बनाने का कार्य कर रहे है कोरबा के ये कार्यकर्त्ता

आज दिनांक 10/11/2022 को ग्राम अण्डीकछार ,नरईबोध  जिला कोरबा छत्तीसगढ़ मे दुबराजसिह अगरिया और पोरा साय अगरिया द्वारा राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत के स्थापना दिवस के संबंध में एवं संगठन के विस्तार एवं उद्देश्य को अगरिया समाज मे जन जन तक पहुंचाने के लिए जन संपर्क किया गया ll अगरिया समाज जनजागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत संगठन अंतर्गत लगभग कई जिलों मे प्रारम्भ किया गया है जिसका उद्देश्य अगरिया समाज संगठन के उद्देश्यों से सभी को अवगत कराना एवं संगठित समाज के निर्माण एवं समाज के उत्थान एवं विकास के लिए है ll कोरबा जिला छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओ द्वारा लगातार अगरिया समाज जागरूकता अभियान के तहत गांव गांव जाकर समाज को जागरूक करते जा रहे है एवं जिले मे संगठन को मजबूत बनाने का कार्य कर रहे है ll आज समाज के प्रत्येक बिन्दुओ पर कार्य करना संगठन का लक्ष्य है समाज का उत्थान विकास के लिए समाज के हर व्यक्ति को संगठित होकर एक साथ समाज को जागरूक करना जरुरी है इसी उद्देश्य मकसद से संगठन द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम प्रारम्भ किया है ll जहा जिला कोरबा के कार्यकर्ताओ द्वारा ये जन संपर्क अभियान ग...

दिनांक 05/11/22एवं 06/11/2022तथा 07/11/2022को हरदीबाजार , झाबर,एवं सलिहापारा सहित जिला कोरबा मे कई ग्रामो का दौरा कर स्थापना दिवस के संबंध में तथा राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज संगठन भारत के जानकारी के संबंध में मीटिंग लिया गया

दिनांक -05/11/2022 एवं 06/11/2022 तथा 07/11/2022को अध्यक्ष श्री रामखिलावन अगरिया जी की अध्यक्षता मे दुबराज अगरिया जी, पूरासाय अगरिया जी, उमेंद सिंह अगरिया जी, सुदर्शन अगरिया जी, धनंजय अगरिया जी द्वारा जिला कोरबा अंतर्गत हरदी बाजार, सालिहापारा,झाबरग्राम गंगानगर,बिंझरी,नोनबिर्रा एवं नुनेरा तथा पड़री पानी, खरमोरा के ग्राम का दौरा अगरिया समाज जनजागरूकता अभियान(राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत )के अंतर्गत किया गया जहा अगरिया समाज के बैठक का आयोजन किया गया ll बैठक मे उक्त ग्रामो के सभी स्वजातीय बंधु एवं माताए बहने सम्मिलित रहे है ll बैठक के दौरान अध्यक्ष श्री रामखिलावन अगरिया जी द्वारा उपस्थित सभी स्वजातीय बंधु माताए बहनो को सम्बोधित करते हुए अगरिया समाज संगठन भारत से जुड़ने एवं संगठन की विचार धारा मे समाज के उत्थान विकास के लिए भागीदारी सुनिश्चित करने को बोले ll उनके द्वारा बताया गया की संगठन द्वारा सम्पूर्ण भारत स्तर पर अगरिया समाज को संगठित करने की पहल की जा रही है जिसमे सभी की भागीदारी अनिवार्य है तथा संगठन के हर गतिविधियों एवं संगठन की मीटिंग मे पहुंचने एवं जुड़ने को कहा गया ll...

लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ जिला इकाई कोरिया छत्तीसगढ़ मे अगरिया समाज जनजागरूकता अभियान दिनांक -05/11/2022 को संपन्न ll

लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ जिला इकाई कोरिया छत्तीसगढ़ मे अगरिया समाज जनजागरूकता अभियान दिनांक -05/11/2022 को संपन्न ll 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 कल दिनांक 05/11/2022 को कोरिया छत्तीशगढ़ मे शाम 7.00 बजे से अगरिया जनजाति जागरूकता अभियान अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहा सम्पूर्ण जिला कोरिया से पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता, स्वजातीय, वीरांगना महिला शक्तियां उपस्थित रही है ll जहा अगरिया समाज मे  सम्पूर्ण जिले मे जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत के नेतृत्व मे जिला कोरिया द्वारा जिले के प्रत्येक ब्लॉक मे बारी बारी ऐसे गतिविधि का आयोजन किया जाता है ll जहा राष्ट्रीय संगठन के समस्त उद्देश्यों को जिला मे सभी को अवगत कराया जाता है ll जिला कोरिया राष्ट्रीय संगठन कि ओर से सबसे बेहतर और मजबूत जिला माना जाता है संगठन के विचार धारा को जिले मे सकारात्मक सोच के साथ फ़ॉलो करना करवाना एवं संगठन से मजबूती से जुड़कर संगठन को सुझाव एवं सहयोग भी प्रदान करना इस जिले की विषेसता रही है ll जिला कोरिया मे अगरिया समाज को लेकर ऐस...

राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत जिला इकाई -अनूपपुर की बैठक सम्पन्न हुई ll दिनांक -04/11/2022 को ll

राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत जिला इकाई -अनूपपुर की बैठक सम्पन्न हुई ll दिनांक -04/11/2022 को ll 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 अगरिया समाज संगठन भारत के नेतृत्व मे जिला इकाई अनूपपुर मध्यप्रदेश मे बैठक का आयोजन जिला अनूपपुर के ब्लॉक जैतहरी के ग्राम अमगवा मे संपन्न हुआ ll जहा अनूपपुर जिला के सभी ब्लॉक से निम्न पदाधिकारी मौजूद रहे -दशरथ अगरिया (राष्ट्रीय संचालक),मायाराम अगरिया(कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष), भगवान दास अगरिया (जैतहरी ब्लॉक अध्यक्ष), माखन अगरिया (पुष्पराजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ) तथा कार्यकर्ताओ मे कैलाश अगरिया, शंकर अगरिया,गोरेलाल अगरिया, कामता अगरिया, प्रेमदास अगरिया, अम्बिका अगरिया, फुल्ली बाई अगरिया, लल्लू अगरिया, शिवा अगरिया, शोभनाथ अगरिया, बुद्धवती अगरिया, रामप्रसाद अगरिया, अजय अगरिया, रामप्रसाद अगरिया, ममता अगरिया सहित और भी कई स्वजातीय बंधु मौजूद रहेll सर्व प्रथम उपस्थित समस्त पदाधिकारी एवं स्वजातीय बंधुओ का स्वागत हुआ एवं सभी के उद्बोधन हुए llजहा निम्न मुद्दों पर चर्चाये हुई ll 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻🙏🙏🙏 1-संगठन का स...

अगरिया समाज संगठन भारत के स्थापना दिवस 2022 मे सम्मिलित होने हेतु जिला कोरबा मे बैठक संपन्न हुआ ll

कल दिनांक 01/11/2022 को ग्राम झाबूपारा,ग्राम दोंदरो,ग्राम रिस्दी,ग्राम भालू सटका,ग्राम नक्टीखार और पण्डरी पानी जिला कोरबा में रामखिलावन अगरिया (अध्यक्ष ) दुबराजसिह अगरिया  उमेंद सिंह अगरिया और पूरा साय अगरिया जी द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जन संपर्क एवं बैठक किया गया  जहा राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत के स्थापना दिवस 2022 मे सम्मिलित होने हेतु(कोतमा अनूपपुर मध्यप्रदेश मे)सभी को बताया गया ll जहा सभी को बताया गया की दिनांक -15/11/2022 को संगठन का स्थापना दिवस मनाया जाना है 15 नवंबर को संगठन की स्थापना हुई थी ll संगठन का उद्देश्य अगरिया समाज को संगठित करने की पहल है अगरिया जनजाति की संस्कृति, रीति रीवाज को संरक्षित करने, समाज मे शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुहीम चलाया जा रहा है ll आज इस विलुप्त होते समाज को बचाने के बचाने के लिए सभी,समाज के हर स्वजातीय बंधुओ को जिम्मेदारी लेनी होंगी तभी समाज का विकास होगा और समाज संगठित होगा ll अगरिया समाज जिसने पत्थर से लोहा बनाया लोहे के औजार बना कर जीवन यापन करना, लोहासूर देवता जिनके आराध्य देवता है ऐसे प्रतिभावान समाज क...

राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया महासंघ का राष्ट्रीय बैठक ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से संपन्न हुआ ll

राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया महासंघ का राष्ट्रीय बैठक ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से संपन्न हुआ ll राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत संचालक दशरथ अगरिया जी के द्वारा दिनांक -29/10/2022 दिन शनिवार को ऑनलइन मोबाइल के माध्यम से अगरिया समाज के उत्थान एवं विकास हेतु बैठक का आयोजन किया गया जहा पूरे राष्ट्रीय स्तर से कई राज्यों के स्वजातीय बंधु एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति मे बैठक संपन्न हुआ ll बैठक मे जहा सम्पूर्ण भारत स्तर पर अगरिया समाज को एक मंच पर संगठित होने, समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने समाज मे बालक /बालिकाओ को शिक्षित करने तथा समाज मे नशा पान को प्रतिबंधित करने पर सन्देश दिया गया ll समाज को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने तथा अगरिया अस्तित्व हेतु समाज की संस्कृति रीति रीवाज को जीवित रखने को कहा गया ll क्योंकि अगरिया जनजाति प्राचीन काल की वो जनजाति है जिसने सर्वप्रथम लौह अयस्क(लौह पत्थर ) से लोहे का निर्माण किया ll आज अगरिया जनजाति विलुप्त होते हुए प्रतिभावान समाज को समाज मे मुख्य पहचान दिलाने के लिए अगरिया समाज संगठन भारत सतत प्रयास रत ...

अगरिया समाज मिलन समारोह भाग -2 एवं अगरिया समाज का का उत्थान विकास कैसे होगा ll

अगरिया समाज संगठन भारत द्वारा आयोजित अगरिया समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन 2022 कोतमा ज़िला अनूपपुर मध्यप्रदेश मे मनाया गया ll जहाँ भारत के कोने कोने से अगरिया समाज के कई राज्यों के स्वजातीय बंधु संगठन के पदाधिकारि, अध्यक्ष,, नोडल उपस्थित रहे है एवं संगठन की वीरांगना भारी संख्या मे उपस्थित रहे ll एक ऐतिहासिक पल था अगरिया जनजाति समाज के लिए ll साथियो आज समाज की आवश्यकता है की समाज संगठित हो, क्योंकि संगठित समाज से ही समाज मे विकास होगा और समाज की समस्याओ का समाधान होगा, समाज शिक्षित होगा ll साथियों आइये सभी मिल कर समाज को संगठित करें,और सम्पूर्ण भारत मे चाहे कोई भी ज़िला हो, राज्य हो, सभी जगह अगरिया समाज का एक बैनर राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत का हो एवं एक लेटर पेड हो ll कुछ ऐसे सोच के साथ आइये मिलकर समाज मे उत्थान एवं विकास लाये ll जय अगरिया, जय भारत, वन्देमातरम #agariyasamajmilansamaroh2022 #संगठनकीबसएकहीआवाज़संगठितहोअगरियासमाज