आज दिनांक 31/07/2025 को ज़िला अनूपपुर की ओर से फाउंडेशन के संस्थापक श्री दशरथ प्रसाद अगरिया एवं साथी मिलकर ज़िला कलेक्टर ऑफिस मे माननीय राष्ट्रपति महोदया भारत, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग मंत्रालय भारत सरकार, अनुसूचित जनजाति आयोग मध्यप्रदेश, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शाशन आदिम जाती अनुसन्धान एवं विकास संस्थान मध्यप्रदेश एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौपे ll ज्ञापन मे फाउंडेशन द्वारा मुख्यतः दो मांगो का उल्लेख किया गया है जिसमे से पहला :- (1)ज्ञापन मे अगरिया जनजाति समाज की मांग अगरिया जनजाति समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) मे शामिल किये जाने को लेकर रहा है ll अगरिया जनजाति समाज के लोगो का कहना है अगरिया जनजाति समाज शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी एवं सामाजिक रहन सहन मे बहुत ज्यादा पिछड़ा समाज का इस समाज की स्थिति बहुत ही दयनीय है समाज मे ना तो लोग सरकारी नौकरी मे है, ना ही समाज मे शिक्षा है, ना ही समाज मे अच्छे व्यावसायिक है और ना ही इस समाज का सामाजिक रहन सहन बेहतर है ll मध्यप्रदेश मे आदिवासी समाज को यदि देखा जाए तो आज सभी समाज जिनको PVTG का दर्जा प...
अगरिया समाज जागरूकता अभियान अंतर्गत गांव गांव जाकर समाज को जागरूक बनाने का कार्य कर रहे है कोरबा के ये कार्यकर्त्ता
आज दिनांक 10/11/2022 को ग्राम अण्डीकछार ,नरईबोध जिला कोरबा छत्तीसगढ़ मे दुबराजसिह अगरिया और पोरा साय अगरिया द्वारा राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत के स्थापना दिवस के संबंध में एवं संगठन के विस्तार एवं उद्देश्य को अगरिया समाज मे जन जन तक पहुंचाने के लिए जन संपर्क किया गया ll अगरिया समाज जनजागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत संगठन अंतर्गत लगभग कई जिलों मे प्रारम्भ किया गया है जिसका उद्देश्य अगरिया समाज संगठन के उद्देश्यों से सभी को अवगत कराना एवं संगठित समाज के निर्माण एवं समाज के उत्थान एवं विकास के लिए है ll कोरबा जिला छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओ द्वारा लगातार अगरिया समाज जागरूकता अभियान के तहत गांव गांव जाकर समाज को जागरूक करते जा रहे है एवं जिले मे संगठन को मजबूत बनाने का कार्य कर रहे है ll आज समाज के प्रत्येक बिन्दुओ पर कार्य करना संगठन का लक्ष्य है समाज का उत्थान विकास के लिए समाज के हर व्यक्ति को संगठित होकर एक साथ समाज को जागरूक करना जरुरी है इसी उद्देश्य मकसद से संगठन द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम प्रारम्भ किया है ll जहा जिला कोरबा के कार्यकर्ताओ द्वारा ये जन संपर्क अभियान ग...