agariya janjati सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

PVTG मे शामिल किये जाने को लेकर अनूपपुर के अगरिया समाज ने आवेदन दिया कलेक्टर कार्यालय मे ll

आज दिनांक 31/07/2025 को ज़िला अनूपपुर की ओर से फाउंडेशन के संस्थापक श्री दशरथ प्रसाद अगरिया एवं साथी मिलकर ज़िला कलेक्टर ऑफिस मे  माननीय राष्ट्रपति महोदया भारत, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग मंत्रालय भारत सरकार, अनुसूचित जनजाति आयोग मध्यप्रदेश, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शाशन आदिम जाती अनुसन्धान एवं विकास संस्थान मध्यप्रदेश एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौपे ll  ज्ञापन मे फाउंडेशन द्वारा मुख्यतः दो मांगो का उल्लेख किया गया है जिसमे से पहला :-  (1)ज्ञापन मे अगरिया जनजाति समाज की मांग अगरिया जनजाति समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) मे शामिल किये जाने को लेकर रहा है ll अगरिया जनजाति समाज के लोगो का कहना है अगरिया जनजाति समाज शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी एवं सामाजिक रहन सहन मे बहुत ज्यादा पिछड़ा समाज का इस समाज की स्थिति बहुत ही दयनीय है समाज मे ना तो लोग सरकारी नौकरी मे है, ना ही समाज मे शिक्षा है, ना ही समाज मे अच्छे व्यावसायिक है और ना ही इस समाज का सामाजिक रहन सहन बेहतर है ll मध्यप्रदेश मे आदिवासी समाज को यदि देखा जाए तो आज सभी समाज जिनको PVTG का दर्जा प...

मामला सूरजपुर (छ. ग)एवं अनूपपुर म.प्र -समझाईस देकर ससुराल भेजा गया ll लड़का- लड़की और परिवार के दोनों पक्षो मे समझौता करवाते हुए सुलह कराया गया ll इकरार नामा हुआ दोनों पक्षो मे ll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के नेतृत्व मे ll

रायगढ़ छत्तीसगढ़ मे अगरिया समाज जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के नेतृत्व मे ll

दिनांक - 11/02/2024 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ मे अगरिया समाज जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के नेतृत्व मे फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता रायगढ़ जिलाध्यक्ष श्री उबरन अगरिया जी एवं जिला के कार्यकर्ताओ के नेतृत्व मे जिला रायगढ़ के ग्राम जबलपुर मे संपन्न हुआ ll जहाँ फाउंडेशन डायरेक्टर कोरबा से श्री रामखिलावन अगरिया जी, कोरबा जिलाध्यक्ष श्री दुबराज अगरिया जी, उमेंद अगरिया जी, जगदीश अगरिया जी, सुखशाय अगरिया जी पहुचे ll कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त स्वजातीय बंधुओ को फाउंडेशन के समस्त गतिविधियों की जानकारी बारी बारी से दिया गया ll फाउंडेशन द्वारा समाज के उत्थान विकास मे चलाये जा रहे सभी मुहीम के बारे मे उपस्थित लोगो को जानकारी दिया गया ll रामखिलावन अगरिया जी द्वारा बताया गया की आज भारत के कई राज्यों मे फाउंडेशन समाज के उत्थान विकास मे कार्य कर रहा हैं समाज को नशा मुक्त बनाने, समाज मे नशा पान के लेन देन को बंद करने की मुहीम जिला जिला मे कार्यकर्ताओ के माध्यम से चलायी जा रही हैं ll समाज मे बच्चों को शिक्षित करने के समाज मे शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं जिसक...

डिंडासरई कोरबा मे पहुचे समाज को जागरूक करने फाउंडेशन के डायरेक्टर अपने टीम सहित ll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन

कल दिनांक 29/01/2024 को लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के डायरेक्टर श्री

मनेन्द्रगढ़, कोरबा, कबीरधाम छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता अगरिया जनजाति संरक्षण को लेकर ज्ञापन सौपे ll

लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन अगरिया जनजाति के उत्थान विकास के लिए सतत कार्यरत हैं जो अगरिया जनजाति के संरक्षण, संस्कृति का संरक्षण,समाज को नशा मुक्त बनाने,एवं समाज मे शिक्षा को प्रोत्साहित करने जैसे अनेक उद्देश्य को लेकर सम्पूर्ण भारत अंतर्गत कई राज्यों मे सतत कार्यसील हैं ll जहाँ कई राज्यों मे जिलों जिलों मे जिला समिति का निर्माण किया गया हैं ll प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान मे छत्तीसगढ़ अंतर्गत कई जिलों से जिला कार्यकर्त्ताओ के माध्यम से फाउंडेशन मे ये मुद्दा उठाया गया था की छत्तीसगढ़ मे कुछ लोहार समुदाय जो पिछड़ा वर्ग अंतर्गत आते हैं अगरिया जनजाति की संस्कृति पत्थर से लोहा गलाने एवं अगरिया जनजाति के गोत्र को लोहार से जोड़ते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से लोहार को अगरिया बनाये जाने की मांग कर रहे थे ll उक्त के सम्बन्ध मे छत्तीसगढ़ के कई जिलों मे निवासरत अगरिया जनजाति के लोग एवं छत्तीसगढ़ से फाउंडेशन के कार्यकर्त्ताओ द्वारा बताया गया की छत्तीसगढ़ मे अगरिया जनजाति के लोग कई जिलों मे निवास करते हैं और उनकी ऐसी कोई मांग नहीं हैं की लोहार को अगरिया बनाया जाए ll और ना ही किसी प्रकार...

जिला शक्ति छ.ग (देवरी) पहुचे अगरिया समाज लौ. प्र.फाउंडेशन के डायरेक्टर रामखिलावन अगरिया और उनकी टीम ll सामाजिक सम्पर्क कार्यक्रम किये ll

  नये वर्ष 2024 की नये उमंग के साथ लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ मे अलग ही उमंग जोश देखने को मिल रहा हैं पूरे रणनीति योजनाबद्ध तरीके से समाज को जागरूक करना एवं फाउंडेशन मे निष्क्रिय पड़े जिले जो पूर्व से फाउंडेशन के हिस्सा रहे हैं उनको पुनः जागरूक कर रहे हैं कार्यकर्त्ता ll जी हां आपको बता दे दिनांक 07/01/2024 को लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के डायरेक्टर श्री रामखिलावन अगरिया जी एवं कोरबा जिला के भावी अध्यक्ष दुबराज अगरिया जी, राकेश अगरिया एवं उनकी पूरी टीम जिला शक्ति छ.ग के देवरी ग्राम मे पहुचे वहां लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के चलाये जा रहे मुहीम से कार्यकर्ताओ को अवगत कराते हुए फाउंडेशन मे एक्टिव (सक्रिय) होकर भागीदारी सुनिश्चित करने को कहाँ गया ll जिला शक्ति छत्तीसगढ़ से फाउंडेशन की प्रतिनिधित्व कर रही श्री मति सुनीता अगरिया जी को फाउंडेशन के द्वारा चलाये जा रहे गतिविधियों पे चर्चा करते हुए भागीदारी निभाने को कहा गया ll फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे अगरिया जनजाति संरक्षण पर जानकारी दिए और जिला के टीम के साथ जिला...

100 किलोमीटर दूर जाकर लोगो को जागरूक कर रहे हैं अगरिया समाज भारत फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता ll

लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन जिसका उद्देश्य अगरिया जनजाति समाज का सम्पूर्ण उत्थान एवं विकास हैं अगरिया समाज का संरक्षण संस्कृति का संरक्षण, सम्पूर्ण भारत मे संगठित समाज,समाज मे शिक्षा सहयोग, नशा मुक्ति अभियान, दशगात्र सहयोग करना हैं जैसे कई मुद्दों पर लगातार काम कर रहा हैं ll जिसका पूरा श्रेय अगरिया समाज के जाबाज समाज के प्रति समर्पित कार्यकर्त्ताओ को जाता हैं ll फाउंडेशन द्वारा आगामी आने वाले समय मे सम्पूर्ण भारत स्तर पर "अगरिया जनजाति संवाद कार्यक्रम" का आयोजन होने वाला हैं जिसका उद्देश्य अगरिया जनजाति मे विभेद को समाप्त करना एवं समाज के विकास उत्थान के प्रति फाउंडेशन से जुड़कर लोगो मे रुझान लाना हैं ll जिसके प्रचार प्रसार मे जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता अपने घर से 100 किलोमीटर दूर जाकर मीटिंग एवं बैठक के माध्यम से लोगो को कार्यक्रम के बारे मे एवं कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे मे जानकारी दे रहे हैं ll इसके साथ ही फाउंडेशन द्वारा समाज के उत्थान विकास के लिए चलाये जा रहे मुहीम से लोगो को परिचित करा रहे हैं एवं फाउंडेशन से सभी को जुड़ने एवं समाज के उत्थान मे भागीद...

अगरिया जनजाति को विशेष पिछड़ी जनजाति मे सम्मिलित करने हेतु अगरिया समाज के कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री एवं आयोग के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिए ll साथ मे अगरिया समाज के राष्ट्रीय सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन हेतु पत्र दिए कलेक्टर को ll

आज दिनांक 29/12/2023 को लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने अगरिया जनजाति के अस्तित्व एवं संरक्षण के लिए पहल करते हुए राज्य सरकार के नाम जिले मे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपे ll आपको बता दे लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन सतत अगरिया जनजाति समाज के संरक्षण एवं समाज के अस्तित्व, संस्कृति को बचाये रखने का पहल कर रहा हैं तथा सम्पूर्ण अगरिया अगरिया जनजाति के उत्थान विकास के लिए कार्यरत हैं ll अगरिया आदिवासी समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए जहाँ फाउंडेशन समाज मे शिक्षा के लिए सहयोग करता हैं तथा अच्छे अंक 10वी 12वी मे आने पर बच्चों एवं माता पिता को पुरुस्कार देकर मंच मे सम्मानित करता हैं ll तो वही आज फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता साथियों ने अगरिया जनजाति को विशेष पिछड़ी जनजाति मे सम्मिलित किये जाने एवं अगरिया जनजाति गौरव दिवस ऐछिक अवकाश 15 नवंबर को राज्य सरकार द्वारा घोषित करने को लेकर  अपनी मांग कई राज्यों ने आज माननीय मुख्यमंत्री एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के नाम जिले मे श्री मान कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपे ll ...