लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के नेतृत्व मे ज़िला इकी गढ़वा झारखंड के कार्यकर्ता साथियों ने अगरिया जनजाति समाज की समस्याओ को लेकर सौपे ज्ञापन ll 👇 दिनांक 08/12/2025 को ज़िला - गढ़वा झारखंड के कार्यकर्त्ता स्वजातीय बंधुओ ने ज़िला ज़िला कलेक्टर को अगरिया जनजाति समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति मे शामिल किये जाने को लेकर ज्ञापन सौपे ll गढ़वा जिलाध्यक्ष श्री शिवशंकर अगरिया जी ने बताया की अगरिया समाज हमारा अत्यंत पिछड़ा हुआ समाज है इस समाज का रहन सहन अत्यंत न्यून है, समाज मे शिक्षा का स्तर शून्य है, इस समाज के लोग ना तो नौकरी मे है ना ही व्यावसायिक है ll अगरिया जनजाति समाज के स्तर को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार को ध्यान देना पड़ेगा तभी ये समाज अन्य समाजो की तरह बेहतर हो सकेगा ll शिक्षा, नौकरी मे विशेष आरक्षण की आवश्यकता है ll ज्ञापन सौपने गढ़वा जिलाध्यक्ष श्री शिवशंकर अगरिया जी, उपाध्यक्ष श्री संजय अगरिया जी, अमरनाथ अगरिया जी सहित कई स्वजातीय बंधु ने अपनी भूमिका निभाई ll... #
सामान्य ज्ञान 1 - भारत की अंतरिम संसद में कितने सदस्य थे - उत्तर - 296 2 -किस अधिनियम में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक नामक पद का सुझाव (वैधानिक दर्जा ) दिया गया था। उत्तर -1919 के अधिनियम में 3 -भारत का राष्ट्रगान सर्वप्रथम कब और कहा गाया गया था। उत्तर -27 दिसंबर 1911 को कलकत्ता में 4 -भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ राजेंद्र प्रसाद का चुनाव किया गया था - उत्तर -संविधान द्वारा 5 -भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था - उत्तर -कैबिनेट मिशन प्लान , 1946 6 -किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद् को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई - उत्तर - भारतीय परिषद् अधिनियम ,, 1892 7 -भारतीय संविधान के किस अधिनियम ढांचे को स्वीकार किया गया है - उत्तर - भारत शासन अधिनियम 1935 8 -संवैधानिक विकास , लोक सेवा विकास तथा संस्थाओ का विकास भारत में किसके शाशन काल में हुआ। उत्तर -ब्रिटिश शासन काल में 9 -रेग्युलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया - उत्तर -वर्ष 1973 में 10 -संविध...