agariya janjati सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

PVTG मे शामिल किये जाने को लेकर अनूपपुर के अगरिया समाज ने आवेदन दिया कलेक्टर कार्यालय मे ll

आज दिनांक 31/07/2025 को ज़िला अनूपपुर की ओर से फाउंडेशन के संस्थापक श्री दशरथ प्रसाद अगरिया एवं साथी मिलकर ज़िला कलेक्टर ऑफिस मे  माननीय राष्ट्रपति महोदया भारत, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग मंत्रालय भारत सरकार, अनुसूचित जनजाति आयोग मध्यप्रदेश, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शाशन आदिम जाती अनुसन्धान एवं विकास संस्थान मध्यप्रदेश एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौपे ll  ज्ञापन मे फाउंडेशन द्वारा मुख्यतः दो मांगो का उल्लेख किया गया है जिसमे से पहला :-  (1)ज्ञापन मे अगरिया जनजाति समाज की मांग अगरिया जनजाति समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) मे शामिल किये जाने को लेकर रहा है ll अगरिया जनजाति समाज के लोगो का कहना है अगरिया जनजाति समाज शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी एवं सामाजिक रहन सहन मे बहुत ज्यादा पिछड़ा समाज का इस समाज की स्थिति बहुत ही दयनीय है समाज मे ना तो लोग सरकारी नौकरी मे है, ना ही समाज मे शिक्षा है, ना ही समाज मे अच्छे व्यावसायिक है और ना ही इस समाज का सामाजिक रहन सहन बेहतर है ll मध्यप्रदेश मे आदिवासी समाज को यदि देखा जाए तो आज सभी समाज जिनको PVTG का दर्जा प...

कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर मे अगरिया समाज राष्ट्रीय भवन निर्माण हेतु शासकीय ज़मीन हेतु ज्ञापन दिए लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता

अगरिया समाज के राष्ट्रीय भवन निर्माण हेतु लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने दिनांक 27/06/2023 को कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर मे शासकीय ज़मीन के लिए जिला अनूपपुर माननीय कलेक्टर महोदय के ज्ञापन दिए ll ज्ञापन राष्ट्रीय कार्यकर्त्ता एवं जिला अनूपपुर के सह - नेतृत्व मे दिया गया ll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन रेजिस्ट्रेशन क्रमांक 141979 जिसका उदगम् जिला(संगठन की उत्पत्ति )अनूपपुर मध्यप्रदेश हैं ll जिसके अंतर्गत संगठन के समस्त बड़े आयोजन जैसे राष्ट्रीय महासम्मेलन, स्थापना दिवस जिला अनूपपुर कोतमा मे ही आयोजित किये जाते हैं जहाँ सम्पूर्ण भारत के कई राज्यों से अगरिया समाज के स्वजातीय बंधु, माताए बहने बच्चे, बड़े बुजुर्ग 1000-1200 की संख्या मे कार्यक्रम मे उपस्थित होते हैं ll जिसके लिए राष्ट्रीय भवन की अत्यंत आवश्यकता रही हैं क्योंकि ऐसी क्षमता का भवन किराया से उपलब्ध नहीं हो पाता था और उपलब्ध भी होता था तो अधिक से अधिक किराया के रूप मे भुगतान करना पड़ता था ll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन सम्पूर्ण भारत के अगरिया समाज का समाज...

अनूपपुर म.प्र की टीम कोतमा विधायक से मिले संगीत सामग्री एवं अगरिया समाज सामुदायिक भवन की मांग को लेकर ll

जिला इकाई अनूपपुर मध्यप्रदेश अगरिया समाज लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता आज दिनांक 25/06/2023 को कोतमा विधान सभा के विधायक महोदय माननीय सुनील सराफ जी से उनकर कार्यालय मे जाकर कुछ मांगो को लेकर मुलाक़ात किये ll संगठन लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन मैनेजिंग डायरेक्टर दशरथ अगरिया जी ने अगरिया समाज के मांगो को विधायक महोदय जी को अवगत कराते हुए निवेदन किये की अगरिया जनजाति को आज पहचान दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं सरकार का संरक्षण अत्यंत आवश्यक हैं ll जिससे इस वैज्ञानिक अगरिया समाज को उसका विलुप्त होता हुआ अस्तित्व प्राप्त हो सके ll  निम्न मांगो को लेकर विधायक महोदय जी से चर्चा हुआ ll 1- अगरिया समाज ब्लॉक इकाई अनूपपुर हेतु संगीत सामग्री जैसे ढोलक, मंजीरा, हारमोनियम, तबला, झाँझ इत्यादि ll 2- अगरिया समाज सामुदायिक भवन ll  मांगो को पूर्ण करने का निवेदन किया गया ll उक्त मांगो पर माननीय विधायक महोदय जी ने कहा की अगरिया एक आदिवासी वैज्ञानिक समाज हैं जिनकी संस्कृति आज इस देश समाज एवं राज्य की पहचान हैं आज जिनके शैला नृत्...

जिला इकाई अनूपपुर म.प्र लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ll

जिला इकाई अनूपपुर म.प्र लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ll अगरिया समाज जोड़ो अभियान अंतर्गत मार्च 2023 माह मे संगठन अंतर्गत सभी जिलों मे अगरिया समाज जनजागरूकता हेतु प्रत्येक जिलों मे संगठन एजेंडा वाचन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ दिनांक 30/05/2023 को जिला अनूपपुर के ग्राम टिकई टोला कोतमा ब्लॉक मे आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम जिलाध्यक्ष अनूपपुर श्री मयाराम अगरिया जी के सफल आयोजन मे संपन्न हुआ ll जहाँ राष्ट्रीय स्तर से से नियुक्त नोडल कार्यकर्त्ता अधिकारी के रूप मे श्री मति सोहरी अगरिया जी एवं श्री मति लक्ष्मी अगरिया मनेन्द्रगढ़ रही हैं जिनके मुख्य आतीथ्य मे कार्यक्रम सम्पन हुआ ll कार्यक्रम मे राष्ट्रीय स्तर से सम्मानीय श्री रामखिलावन अगरिया (डायरेक्टर) लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ प्रान्तध्यक्ष श्री सुकुल नागवंशी, सुखित लाल अगरिया, अर्जुन अगरिया, जागेराम अगरिया, रुपेश अगरिया, दीनदयाल अगरिया, दुबराज अगरिया, पूरासाय अगरिया, रामलखन अगरिया, सहित कई स्वजातीय बंधु माताए बहने उपस्थित रहे ll...

जिला कोरबा cg मे मुख्यकार्यकर्ताओ के घर जाकर संपर्क किये ll

दिनांक 26/05/2023 को लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दशरथ प्रसाद अगरिया जी का बिलासपुर जाना हुआ जहाँ वापसी के दौरान संगठन डायरेक्टर श्री रामखिलावन अगरिया जी कोरबा निवासी के साथ मिलकर जिला कोरबा के संगठन के प्रमुख कार्यकर्त्ता साथियों से मिल कर  संगठन के गतिविधियों को आगे बढ़ाने की चर्चा की पहल की गयी ll जहाँ बारी बारी से जिला कोरबा के कुछ प्रमुख कार्यकर्ता जो संगठन मे बीते कुछ दिनों से शून्य अवस्था मे रहे हैं घर पर जाकर बारी बारी से मिला गया ll संगठन की ओर से जिला कोरबा के प्रमुख कार्यकर्त्ता के रूप मे नियुक्त कार्यकर्त्ता ग्राम नुनेरा से श्री सुदर्शन अगरिया जी से उनके ग्राम जाकर संपर्क किया गया जहाँ संगठन के गतिविधि को आगे बढ़ाने एवं समाज के उत्थान विकास मे समाज के प्रति जिम्मेदारी लेने की बात बोला गया ll इसके पश्चात ग्राम झाबर मे श्री उमेंद सिंह अगरिया जी एवं उनके पूरे परिवार से मुलाक़ात किया गया जहाँ संगठन के गतिविधि को आगे बढ़ाने एवं शिक्षा, सहयोग जैसे कई मुद्दों पर चर्चा  उनके पूरे परिवार के साथ हुआ ll इसके पश्चात ग्राम सालिहा पार...

शहडोल म.प्र मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान अंतर्गत शपथ ग्रहण एवं एजेंडा वाचन कार्यक्रम सम्पन्नll

शहडोल म.प्र मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान अंतर्गत शपथ ग्रहण एवं एजेंडा वाचन कार्यक्रम सम्पन्नll लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के मार्गदर्शन मे जिला इकाई शहडोल मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान अंतर्गत अगरिया समाज जनजागरूकता अभियान एजेंडा वाचन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम दिनांक 14/05/2023 को संपन्न हुआ ll उक्त कार्यक्रम संगठन द्वारा नियुक्त नोडल कार्यकर्त्ता अधिकारी श्री विजय अगरिया जी एवं भोला अगरिया जी की उपस्थिति मे संपन्न हुआ ll कार्यक्रम की अगुवाई शहडोल जिलाध्यक्ष श्री रामसरोवर अगरिया, एवं प्रेमकुमार अगरिया, सियाराम अगरिया जी एवं पूरी टीम की अगुवाई मे संपन्न हुआ ll अगरिया जनजाति समाज के उत्थान विकास मे संगठन की ओर से प्रत्येक जिलों मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम माह मार्च 2023 से सुरु हैं जो लगातार संगठन अंतर्गत सभी जिलों के बारी बारी से संपन्न कराये जा रहे हैं जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण अगरिया समाज को संगठन से जोड़ना संगठन के उद्देश्य से सम्पूर्ण अगरिया जन समुदाय से अवगत कराना एवं संगठन द्वारा समाज के लिए चलाये जा रहे अभियान से अवगत कराना हैं ll सम...

जिला कोरिया छत्तीसगढ़ मे #अगरिया अगरियाजोड़ोभियान अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं एजेंडा वाचन समारोह संपन्न ll

जिला कोरिया छत्तीसगढ़ मे #अगरिया  #अगरियाजोड़ोभियान अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं एजेंडा वाचन समारोह संपन्न ll 👇🏻👇🏻 लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन अंतर्गत संगठन का एक बेहतरीन जिला कोरिया जहाँ संगठन के मार्गदर्शन मे अगरिया समाज जोड़ो अभियान दिनांक -15/04/2023को संपन्न हुआ ll कार्यक्रम मे संगठन के एजेंडा का वाचन करते हुए संगठन के उद्देश्य से अगरिया समाज जन समुदाय को अवगत कराया गया एवं संगठन द्वारा समाज के उत्थान विकास मे किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया ll संगठन द्वारा माह मार्च 2023 से सम्पूर्ण भारत अंतर्गत सभी जिलों मे अगरिया जोड़ो अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गयी हैं जो लगातार जिलों जिलों मे नियुक्त जिलाध्यक्ष महोदयो के अगुवाई मे संपन्न हो रहा हैं ll इस अगरिया जोड़ो अभियान को जिलों मे संपन्न कराने हेतु अन्य जिलों से नोडल कार्यकर्त्ता अधिकारी बनाये गए हैं जिनकी उपस्थिति मे कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जाता हैं llइस अगरिया जोड़ो अभियान मे संगठन द्वारा एक एजेंडा नोडल कार्यकर्त्ता अधिकारी को प्रदान किया गया हैं जिसे नोडल / जिलाध्यक्ष मे माध्यम से ...

अगरिया समाज की बैठक सिंगरौली मे संपन्न हुआ (लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के मार्गदर्शन मे ll

सिंगरौली मध्यप्रदेश मे दिनांक 07/05/2023 को लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के मार्गदर्शन मे अगरिया जनजाति समाज की बैठक संपन्न हुई ll जहाँ अगरिया जनजाति समाज के उत्थान विकास के सम्बन्ध मे शपथ ग्रहण एवं एजेंडा वाचन हुआ  ll राष्ट्रीय संघ द्वारा  नियुक्त माननीय नोडल महोदय श्री बीरबल अगरिया जी द्वारा संघ द्वारा प्रदाय एजेंडा को उपस्थित समस्त उपस्थित स्वजातीय बंधुओ को बिंदुवार पढ़कर बताया गया ll समाज मे शिक्षा को लेकर चर्चा हुआ जहाँ समाज मे बच्चों को शिक्षित करने हेतु बच्चों को सहयोग देना, समाज मे नशा का लेनदेन बंद करना, समाज मे नशापान करके बैठने ओर प्रतिबंधित करने, अगरिया समाज को संगठित करने करने तथा समाज को एक विचार धारा मे चलने तथा अगरिया जनजाति को संरक्षित करने  तथा अगरिया जनजाति के स्तर रहन सहन को देखते हुए अगरिया जनजाति को विशेष पिछड़ी जनजाति मे सम्मिलित करने हेतु मध्यप्रदेश सरकार से मांग पर चर्चा हुआ ll इसके अलावा सभी को बताया गया की लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर मे खड़े अगरिया समाज के व्यक्ति को संगठन से जोड़ना हैं ...