आज दिनांक 31/07/2025 को ज़िला अनूपपुर की ओर से फाउंडेशन के संस्थापक श्री दशरथ प्रसाद अगरिया एवं साथी मिलकर ज़िला कलेक्टर ऑफिस मे माननीय राष्ट्रपति महोदया भारत, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग मंत्रालय भारत सरकार, अनुसूचित जनजाति आयोग मध्यप्रदेश, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शाशन आदिम जाती अनुसन्धान एवं विकास संस्थान मध्यप्रदेश एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौपे ll ज्ञापन मे फाउंडेशन द्वारा मुख्यतः दो मांगो का उल्लेख किया गया है जिसमे से पहला :- (1)ज्ञापन मे अगरिया जनजाति समाज की मांग अगरिया जनजाति समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) मे शामिल किये जाने को लेकर रहा है ll अगरिया जनजाति समाज के लोगो का कहना है अगरिया जनजाति समाज शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी एवं सामाजिक रहन सहन मे बहुत ज्यादा पिछड़ा समाज का इस समाज की स्थिति बहुत ही दयनीय है समाज मे ना तो लोग सरकारी नौकरी मे है, ना ही समाज मे शिक्षा है, ना ही समाज मे अच्छे व्यावसायिक है और ना ही इस समाज का सामाजिक रहन सहन बेहतर है ll मध्यप्रदेश मे आदिवासी समाज को यदि देखा जाए तो आज सभी समाज जिनको PVTG का दर्जा प...
जिला पेंड्रा छत्तीसगढ़ मे दशगात्र कार्यक्रम मे अगरिया समाज संगठन भारत के कार्यकर्त्ता पहुचे ll 👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👌 संगठन के बेहतरीन कार्यकर्त्ता रमेश अगरिया जी के पिताजी के आकस्मिक निधन पर कल दिनांक 03/12/2022 को दशगात्र था जहा अगरिया समाज संगठन भारत के कार्यकर्त्ता दशरथ अगरिया राष्ट्रीय संचालक कोतमा अनूपपुर मप्र, विजय अगरिया राष्ट्रीय महामंत्री उमरिया मप्र, सुखित अगरिया कोरिया जिला कार्यकर्त्ता छग, अन्नू अगरिया राष्ट्रीय कोर मेंबर सदस्य कबीरधाम, दादा दिलहरण अगरिया राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कोरबा, रामसरोवर अगरिया जिलाध्यक्ष शहडोल मप्र, मायाराम अगरिया अनूपपुर कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष मप्र, रामलखन अगरिया कोरिया, इतवार साय अगरिया सहित कई कार्य कर्ताओ ने कार्यक्रम मे पहुंच कर संगठन अंतर्गत संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओ को मृत्यु सहायता राशि प्रदान किये ll 1250/- रूपए संगठन के समस्त उपस्थित कार्यकर्ताओ के सम्मुख रमेश जी की पत्नी को प्रदाय किया गया एवं समाज अंतर्गत उपस्थित समस्त स्वजातीय बंधुओ को संगठन से सम्बंधित समस्त जानकारी से अवगत काराये एवं संगठन से जुड़क...