9th me प्रवेश हेतु नवोदय की वेबसाइट सत्र 2026-27 मे जो बच्चे कक्षा 9 मे नवोदय विद्यालय मे प्रवेश लेना चाहते है उनके लिए खुसखबरी है की 9th प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भरना सुरु हो चुका है ll इसलिए बिना देर किये जल्द से जल्द नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरे ll आवेदन कौन भर सकता है :- आवेदन भरने के लिए 2025-26 मे कक्षा 8 का छात्र होना आवश्यक है और आप जिस राज्य और जिले से होंगे आपको आवेदन भरने के दौरान वही राज्य और ज़िला चुनना होगा ll आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या लगेगा :- आवेदन भरने के लिए कोई खास दस्तावेज नहीं लगना है केवल छात्र की फोटो, छात्र का हस्ताक्षर, एवं पिता या माता का पालक का हस्ताक्षर लेकर आप नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 मे सत्र 2026-27 मे प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है ll आवेदन भरने की अंतिम तिथि क्या है :- नवोदय विद्यालय कक्षा 9 मे 2026-27 मे प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2025 निर्धारित किया गया है ll निर्धारित तिथि तक आवेदन किया जा सकता है ll आवेदन भरने के उपरांत चयन की प्रक्रिया क्या होगी :- आवेदन भरने के उपरांत...
अगरिया जनजाति द्वारा लोहा बनाने की पारंपरिक विधि भारत की आदिम जनजातियों में एक विशेष स्थान रखती है। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारंपरिक और प्रकृति से जुड़ी हुई होती है। नीचे इस प्रक्रिया को चरण बद्ध तरीके से समझने और समझाने का प्रयास कर रहा हु ll
1. लौह अयस्क का संग्रहण (Iron Ore Collection):-
अगरिया जनजाति पहाड़ियों या जंगलों से लौह अयस्क (आमतौर पर हेमेटाइट या मैग्नेटाइट) इकट्ठा करते हैं। अयस्क को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ा जाता है।
2. भट्ठी (कोठी भट्ठी) का निर्माण:-
मिट्टी और गोबर से बनी एक बेलनाकार भट्ठी तैयार की जाती है।
इसे "कोठी" कहा जाता है और इसकी ऊंचाई करीब 2-3 फीट होती है।
भट्ठी के निचले भाग में हवा प्रवेश के लिए छेद होते हैं।
3. ईंधन की तैयारी:-
लकड़ी या चारकोल (कोयला) का उपयोग किया जाता है।
इसे भट्ठी में आधार ईंधन के रूप में जलाया जाता है।
4. चेपूआ (धौंकनी) द्वारा हवा देना:-
लोहे के गलने हेतु उच्च तापमान की आवश्यकता होती है।
पारंपरिक धौंकनी (चेपूआ), जिसे हाथ या पैर से चलाया जाता है, हवा देकर भट्ठी की आग को और तेज करती है।
5. अयस्क गलाना (Smelting Process):-
कोयले और अयस्क की परतें भट्ठी में डाली जाती हैं।
भट्ठी को लगातार गर्म किया जाता है जब तक लौह अयस्क पिघलकर लोहा (iron bloom) न बन जाए।
6. कच्चे लोहे की निकासी और ढलाई:-
पिघले हुए लोहे को भट्ठी से बाहर निकाला जाता है।
इसे मिट्टी या रेत के साँचे में डालकर आकार दिया जाता है।
7. हथौड़े से कुटाई (Forging):-
निकले हुए कच्चे लोहे को ठंडा होने के बाद गरम करके हथौड़े से पीटा जाता है ताकि उसकी अशुद्धियाँ निकलें और वह मजबूत हो।
8. तैयार उत्पाद:-
तैयार लोहा औजारों, खेती के यंत्रों (हल, फावड़ा, कुल्हाड़ी), या अन्य घरेलू सामान बनाने में उपयोग होता है।
विशेषताएँ:-
यह प्रक्रिया बिना बिजली, गैस या आधुनिक तकनीक के की जाती है।
यह पारंपरिक ज्ञान और प्रकृति पर आधारित है।
अगरिया जनजाति इसे पीढ़ी-दर-पीढ़ी हस्तांतरित करती आ रही है।
अगरिया जनजाति की यह परंपरा भारत के सांस्कृतिक और तकनीकी इतिहास का अमूल्य हिस्सा है, जिसे संरक्षित और प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
agariya samaj ki jankari ke liye ye blog taiyar kiya gaya hai agariya samaj sangathan poore bharat ke agariya samaj ko sangathit karna chahta hai