लौह प्रगलक अगरिया जनजाति भारत फाउंडेशन के नेतृत्व मे ज़िला रायगढ़ के ग्राम - सराई पाली मे दिनांक - 20/04/2025 को अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ll अगरिया समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम फाउंडेशन का एक बहुत ही अहम और मुख्य अभियान है जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण भारत मे अगरिया जनजाति समाज को संगठित करना एवं समाज के सम्पूर्ण उत्थान एवं विकास मे फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे मुहीम से अगरिया जनसमुदाय अवगत कराना है ll कार्यक्रम का आयोजन ज़िला इकाई रायगढ़ समिति ज़िलाध्यक्ष श्री उबरन अगरिया जी एवं पूरी ज़िला टीम के सफल प्रयास से संभव हुआ ll अगरिया जोड़ो अभियान कार्यक्रम सम्पूर्ण भारत मे प्रत्येक वर्ष माह - मार्च एवं अप्रैल मे पूरे भारत मे फाउंडेशन से जुड़े सभी जिलों मे आयोजित किये जाते है ll कार्यक्रम मे फाउंडेशन द्वारा समाज के उत्थान एवं विकास हेतु चलाये गतिविधियों को सम्पूर्ण अगरिया जनसमुदाय तक पहुंचाने हेतु एजेंडा का वाचन जिलों के लिए नियुक्त नोडल द्वारा किया जाता है ll नोडल जिलों जिलों मे जाकर फाउंडेशन द्वारा प्रदाय एजेंडा को विधिवत विश्लेषण करते हुए पढ़...
अगरिया समाज संगठन भारत द्वारा आयोजित अगरिया समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन 2022 कोतमा ज़िला अनूपपुर मध्यप्रदेश मे मनाया गया ll जहाँ भारत के कोने कोने से अगरिया समाज के कई राज्यों के स्वजातीय बंधु संगठन के पदाधिकारि, अध्यक्ष,, नोडल उपस्थित रहे है एवं संगठन की वीरांगना भारी संख्या मे उपस्थित रहे ll एक ऐतिहासिक पल था अगरिया जनजाति समाज के लिए ll साथियो आज समाज की आवश्यकता है की समाज संगठित हो, क्योंकि संगठित समाज से ही समाज मे विकास होगा और समाज की समस्याओ का समाधान होगा, समाज शिक्षित होगा ll साथियों आइये सभी मिल कर समाज को संगठित करें,और सम्पूर्ण भारत मे चाहे कोई भी ज़िला हो, राज्य हो, सभी जगह अगरिया समाज का एक बैनर राष्ट्रीय लौह प्रगलक अगरिया समाज महासंघ भारत का हो एवं एक लेटर पेड हो ll कुछ ऐसे सोच के साथ आइये मिलकर समाज मे उत्थान एवं विकास लाये ll जय अगरिया, जय भारत, वन्देमातरम #agariyasamajmilansamaroh2022 #संगठनकीबसएकहीआवाज़संगठितहोअगरियासमाज