दशरथ प्रसाद अगरिया निवास ज़िला - अनूपपुर राज्य - मध्यप्रदेश
राष्ट्रीय मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ अगरिया समाज संगठन का उद्देश्य भारत के सभी राज्यों में अगरिया समाज के लोगो को राष्ट्रीय अगरिया समाज संगठन मंच पर लाना है राष्ट्रिय अगरिया समाज संगठन के नेतृत्व में सभी राज्यों में राज्य स्तर पर एवं जिला स्तर पर समिति का निर्माण करवाना है एवं उनका सर्वांगीण विकास करना है अगरिया समाज की संस्कृति रीति रिवाज परंपरा को बचाना एवं बनाये रखना है सभी राज्यों के सभी जिलों में जिलास्तरीय सामाजिक अगरिया सम्मलेन का आयोजन करवाना तथा समाज के लोगो को संगठन के उदेश्य के हिसाब से जागरूक करना है एवं साल में एक बार राज्य स्तरीय सामाजिक सम्मलेन का आयोजन करना है जहा समाज के सभी जिलों एवं राज्यों के समाज सेवी वहा उपश्थित होकर समाज को जागरूक करने का प्रयास करेंगे समाज में बच्चो को शिक्षा के सहयोग एवं सराहनीय कार्य करने पर शिक्षा के क्षेत्र में पुरुस्कृत करेंगे ,समाज को नशा मुक्त बनायेगे ,समाज के लोगो को भारत सरकार एवं राज्य सरकार के योजनाओ की जानकारी देंगे एवं मुख्य धारा से जोड़ने प्रयास करेंगे अगरिया समाज संगठन सभी को आह्वाहन करता है की सभी राष्ट्र्रीय अगरिया सम...