agariya janjati सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

PVTG मे शामिल किये जाने को लेकर अनूपपुर के अगरिया समाज ने आवेदन दिया कलेक्टर कार्यालय मे ll

आज दिनांक 31/07/2025 को ज़िला अनूपपुर की ओर से फाउंडेशन के संस्थापक श्री दशरथ प्रसाद अगरिया एवं साथी मिलकर ज़िला कलेक्टर ऑफिस मे  माननीय राष्ट्रपति महोदया भारत, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग मंत्रालय भारत सरकार, अनुसूचित जनजाति आयोग मध्यप्रदेश, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शाशन आदिम जाती अनुसन्धान एवं विकास संस्थान मध्यप्रदेश एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौपे ll  ज्ञापन मे फाउंडेशन द्वारा मुख्यतः दो मांगो का उल्लेख किया गया है जिसमे से पहला :-  (1)ज्ञापन मे अगरिया जनजाति समाज की मांग अगरिया जनजाति समाज को विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) मे शामिल किये जाने को लेकर रहा है ll अगरिया जनजाति समाज के लोगो का कहना है अगरिया जनजाति समाज शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी एवं सामाजिक रहन सहन मे बहुत ज्यादा पिछड़ा समाज का इस समाज की स्थिति बहुत ही दयनीय है समाज मे ना तो लोग सरकारी नौकरी मे है, ना ही समाज मे शिक्षा है, ना ही समाज मे अच्छे व्यावसायिक है और ना ही इस समाज का सामाजिक रहन सहन बेहतर है ll मध्यप्रदेश मे आदिवासी समाज को यदि देखा जाए तो आज सभी समाज जिनको PVTG का दर्जा प...

अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए क्या करें

समाज को जागरूक करने के लिए आपको कुछ प्रभावी कदम उठाने होंगे, जो आपके क्षेत्र, संसाधनों और रुचि पर निर्भर कर सकते हैं। यहाँ कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं: 1 . शिक्षा और जागरूकता अभियान गरीब और अशिक्षित लोगों को शिक्षा देने में योगदान दें। बालिका शिक्षा को बढ़ावा दें। डिजिटल साक्षरता पर कार्य करें ताकि लोग इंटरनेट और तकनीक का सही उपयोग कर सकें। 2. सामाजिक मुद्दों पर संवाद और चर्चाएँ करें महिलाओं के अधिकार, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर लोगों को शिक्षित करें। स्थानीय सभाएँ, सेमिनार, या सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान चलाएँ। 3. सामाजिक सेवाओं में भाग लें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, और गरीबों को सहायता देने जैसे कार्य करें। किसी गैर-लाभकारी संगठन (NGO) के साथ जुड़ें। 4. युवाओं को प्रेरित करें युवाओं को समाज सुधार के लिए सक्रिय करें। रोजगार, स्किल डेवलपमेंट और नैतिकता पर कार्यशालाएँ आयोजित करें। 5. भ्रष्टाचार और अन्य बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाएँ भ्रष्टाचार, दहेज प्रथा, बाल विवाह, नशाखोरी आदि सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को जागरूक...

समाज सेवा का मूल मंत्र क्या है

समाज सेवा के मूल मंत्र वे सिद्धांत या मार्गदर्शक विचार होते हैं, जो निःस्वार्थ भाव से समाज की भलाई के लिए कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। समाज सेवा के कुछ प्रमुख मूल मंत्र इस प्रकार हैं: 1. निःस्वार्थ सेवा – सेवा का उद्देश्य स्वार्थ या लाभ नहीं, बल्कि दूसरों की भलाई होनी चाहिए। 2. समानता और समरसता – जाति, धर्म, लिंग या आर्थिक स्थिति के भेदभाव से ऊपर उठकर सभी की सेवा करना। 3. करुणा और संवेदनशीलता – जरूरतमंदों की पीड़ा को समझना और उनके कल्याण के लिए कार्य करना। 4. परस्पर सहयोग – समाज में एक-दूसरे का सहयोग करना और सामूहिक विकास के लिए काम करना। 5. स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण – समाज और प्रकृति की स्वच्छता बनाए रखना और पर्यावरण की रक्षा करना। 6. शिक्षा और जागरूकता – समाज को शिक्षित और जागरूक बनाना ताकि वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझ सकें। 7. ईमानदारी और पारदर्शिता – समाज सेवा में पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता बनाए रखना। 8. स्वयं का परिश्रम और त्याग – सेवा के लिए खुद आगे बढ़कर मेहनत करना और अपने सुख-सुविधाओं का त्याग करने की भावना रखना। 9. नैतिकता और सद्भावना – नैतिक मूल्यों...